Trending Now












दौसा, स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल,खेड़ला खुर्द, दौसा के वरिष्ठ अध्यापक धर्मेन्द्र कुमार मीना का 73वें गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय समारोह में सम्मान किया गया। भामाशाहों से सहयोग प्राप्त कर विद्यालय में विकास कार्यों के लिए जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी व चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीना द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य सुरेशचंद मीना ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक धर्मेन्द्र कुमार बहुत ही कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व के धनी हैं,जो विद्यालय एवं विद्यार्थियों के हितार्थ सदैव तत्पर रहते हैं। आप साहित्य के क्षेत्र में भी ‘कुमार धर्मी’ नाम से लेखन कार्य करते हैं। आपके कई लेख व कविताएं विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते हैं। ग़ौरतलब है कि कुमार धर्मी साहित्यक संस्था आजाद कलम के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी एवं शिक्षक संघ एलीमेंट्री सैकेण्डरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) में प्रदेश प्रवक्ता भी हैं। इस अवसर पर मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य, समस्त स्टॉफ व साहित्यिक संस्था आज़ाद क़लम के राष्ट्रीय संरक्षक राजेन्द्र सिंह यादव, अध्यक्ष नवल घुनावत, सचिव रामेश्वर प्रसाद करुण, सलाहकार व भामाशाह सीताराम मीना, शिक्षक संघ रेसटा के प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद व संघ पदाधिकारियों ने भी बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की। कुमार धर्मी ने सम्मान का श्रेय अपने माता-पिता, परिजनों व मित्रों के साथ साथ अपने स्टॉफ को दिया।

Author