Trending Now












बीकानेर,बायतु 24 नवंबर।वन रेंज में मंगलवार मध्यरात्रि में ढूंढा गांव सरहद में राज्य पशु चिंकारे का शिकार करने का मामला सामने आया है। देर-रात चिंकारे कि चीख सुनकर वन्य जीव प्रेमियों ने शिकारियों का पीछा किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हुए।घटना की सूचना जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था मीडिया प्रभारी भंवरलाल भादू को दी गई। सूचना मिलने के पश्चात भादू ने उपवन संरक्षक बाड़मेर, क्षेत्रीय वन अधिकारी तत्काल घटना से अवगत कराया। देर-रात वन विभाग टीम मौके पर पहुंची ओर घटनास्थल पर मौका मुआयना कर खून से सन्नी मिट्टी का सैंपल लिए।वन विभाग टीम बायतु द्वारा रात्रि में नागाणा पुलिस के साथ मिलकर पदचिन्हों के आधार पर खोजबीन कर सर्च आपरेशन चलाया। करीब 12 घंटे बाद घटनास्थल से तीन सौ मीटर दूर मृत चिंकारा बरामद कर में सफलता मिली। क्षेत्रीय वन अधिकारी मखनलाल शर्मा वनपाल दुर्गाराम साऊ, सहायक वनपाल रंजनी चौधरी द्वारा मृत चिंकारा पोस्मार्टम के लिए बाड़मेर लाया गया। पीएमओ के बाद चिंकारे का वन विभाग टीम द्वारा अंतिम संस्कार किया गया।12 घंटे बाद सर्च आपरेशन लगातार जारी है ओर कई जगह दबिश दी लेकिन शिकारी वन विभाग कि गिरफ्त से बाहर है

Author