बीकानेर,पीएम मोदी ने संसद के अपने संबोधन में देश के सामने रखे 11 संकल्प
1- चाहे नागरिक हो या सरकार सभी
अपने कर्तव्यों का पालन करें
2- हर क्षेत्र, हर समाज को विकास का लाभ मिले,
सबका साथ सबका विकास हो
3- भ्रष्टाचार के प्रति Zero tolerance हो।
भ्रष्टाचारी की सामाजिक स्वीकार्यता न हो
4- देश के क़ानून, नियम, देश की परंपरा के पालन में, सब को गर्व होना चाहिये
5- ग़ुलामी की मानसिकता से मुक्ति हो, देश की विरासत पर गर्व हो
6- देश की राजनीति की परिवारवाद से मुक्ति हो।
7- संविधान का सम्मान हो, राजनीतिक स्वार्थ के लिए संविधान को हथियार न बनाया जाए
8- संविधान की भावना के प्रति समर्पण रखते हुए जिनको आरक्षण मिल रहा है, वो न छीना जाए और धर्म के आधार पर आरक्षण की हर कोशिश पर रोक लगे।
9- women led development में भारत दुनिया के लिए मिसाल बने।
10- राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास।
11- एक भारत- श्रेष्ठ भारत सर्वोपरि हो।