
बीकानेर,जयपुर,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को भजनलाल सरकार की पहली वर्षगाठ पर जयपुर पहुंच चुके हैं। वे यहां जयपुर के निकट दादिया गांव में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही इस दौरान पीकेसी-ईआरसीपी के पहले फेज का शिलान्यास किया। अन्य कई योजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन किया।
बता दें कि पीएम मोदी 9 दिन में दूसरी बार जयपुर आए हैं। इससे पहले वे राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन के लिए जयपुर पहुंचे थे।
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर एयरपोर्ट से दादिया गांव पहुंच चुके हैं:*
पीएम मोदी भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। पीएम यहां से दादिया गांव के लिए रवाना होंगे।
*मंच से PM मोदी का संबोधन:*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर के पास दादिया गांव में अपने संबोधन की शुरुआत गोविंदा की नगरी में गोविंद देव जी ने मारो घणा-घणा प्रणाम करते हुए की। उन्होने कहा कि राजस्थान की जनता को राजस्थान की भाजपा सरकार को एक साल पूरा करने के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं और एक साल की यात्रा के बाद आप जब लाखों की तादाद में आशीर्वाद देने के लिए आए हैं। मैं उस तरफ देख रहा था जब खुली जीप में आ रहा था। शायद जितने लोग पंडाल में उसे तीन गुना लोग बाहर नजर आ रहे थे। आप इतनी बड़ी तादाद में आशीर्वाद देने आए हैं, मेरा भी सौभाग्य है कि मैं आज आपका आशीर्वाद को प्राप्त कर सका। उन्होंने आगे कहा कि अभी तो एक वर्ष में राजस्थान के विकास को नई गति नई दिशा देने में भजनलाल और उनकी पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है। यह पहले वर्ष एक प्रकार से आने वाले अनेक वर्षों की मजबूत बना है और इसलिए आज का उत्सव सरकार के एक साल पूरे होने तक सीमित नहीं है। राजस्थान की विकास का भी उत्सव है, अभी कुछ दिन पहले ही में इन्वेस्टमेंट समिति के लिए राजस्थान आया था। देश और दुनियाभर के बड़े-बड़े निवेशक यहां आए थे। आज यहां 45 हजार करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट का लोकार्पण शिलान्यास हुआ है। पीएम ने कहा कि यह प्रोजेक्ट यहां पानी की चुनौती का स्थाई समाधान करेंगे। यह प्रोजेक्ट राजस्थान को देश के सबसे कनेक्ट राज्य में से एक बनाएंगे। इससे राजस्थान को निवेश में बल मिलेगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। राजस्थान के पर्यटन और यहां के किसानों को मेरे नौजवान साथियों को उससे बहुत फायदा होगा। भाजपा की डबल इंजन सरकार सुशासन का प्रेरक बन रही है। भाजपा जो भी संकल्प लेती है, ईमानदारी से पूरा करने का प्रयास करती है। आज जो भी कर रहे हैं भाजपा शासन की गारंटी है। तभी तो एक के बाद एक राज्य में आज भाजपा को इतना भारी जल समर्थन मिल रहा है। देश ने लोकसभा में तीसरी बार देश की सेवा करने का अवसर दिया है।
*CM भजनलाल ने PM को धन्यवाद किया ज्ञापित:*
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दादिया गांव में मंच पर सभा को संबोधन देते हुए कहा कि 17 दिसंबर हमारे लिए बहुत ही ऐतिहासिक दिन है। आज का दिन हमारे लिए स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। क्योंकि केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार के बीच कई प्रोजेंक्ट्स पर हस्ताक्षर हो रहे हैं। ईआरसीपी को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील, एमपी के सीएम मोहन यादव को धन्यवाद ज्ञापित किया।सीएम भजनलाल शर्मा ने आगे कहा कि आज के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल का राजस्थान को एक और सौगात के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करना चाहता हूं। क्योंकि आप सभी को पता है कि आपकी प्रेरणा से राजस्थान के अंदर प्रवासी भाई बहनों द्वारा कर्म भूमि से मातृभूमि के कार्यक्रम के तहत राजस्थान के लगभग 45000 गांव में लगभग 650 करोड रुपए के लागत से भूजल पुनर्भरण हेतु रिचार्ज प्लान बनाने के कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है। उन्होंने कहा कि आज में बताना चाहता हूं कि राजस्थान में लगभग इस तरह के 200 काम चल रहे है।
*सीएम भजनलाल ने PM का मंच पर किया स्वागत:*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाटिका के पास दादिया में मंच पर पहुंच चुके है। इस दौरान उन्होंने मंच से लोगों को अभिवादन किया। इस दौरान मंच पर राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल मंच, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मध्यप्रदेश के सीएम मोहन लाल यादव, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केन्द्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सुरेश रावत, झाबर सिंह खर्रा, किरोड़ी लाल मीणा, मदन दिलावर, जवाहर सिंह बेढ़म, हीरालाल नागर, एमपी के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम मौजूद रहे। सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी का मंच पर श्रीनाथ जी की तस्वीर भेंटकर स्वागत किया।
*कार्यक्रम में किशनगढ़ से आ रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त:*
किशनगढ़ से पीएम मोदी के कार्यक्रम में जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जयपुर रोड टोल प्लाजा पर खड़ी बस से बस टकरा गई, इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल गए। घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल लाया गया। एक की हालत गंभीर होने पर अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के लिए रैफर किया गया है। इस हादसे में राजोसी निवासी ग्राम सेवक गोविंद रैगर, लोहरवाड़ा प्रिंसिपल राकेश जीनगर,नसीराबाद निवासी लाधूसिंह रावत घायल हुए हैं
*सभा में शामिल होने आ रहे BJP नेता की गाड़ी ट्रक से भिड़ी:*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर के पास दादिया गांव में होने वाली सभा में शामिल होने जा रहे भाजपा नेताओं की स्कॉर्पियो की ट्रक से भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में सवाई माधोपुर नगर परिषद सभापति के पति सहित तीन नेता घायल हो गए।
*12 बजे जयपुर पहुंचेंगे PM मोदी:*
पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया है। जिसमें लिखा है कि ‘विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए विकसित राजस्थान भी जरूरी है। इसी कड़ी में आज दोपहर 12 बजे जयपुर में राज्य सरकार के ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम का हिस्सा बनूंगा। इसमें रेल-सड़क सहित कई परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का भी सौभाग्य मिलेगा।’
*जयपुर पहुंचेंगे मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव:*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दादिया में होने वाली सभा में एमपी के सीएम मोहन यादव शामिल होंगे। एयरपोर्ट से दादिया गांव जनसभा स्थल के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव रवाना होने वाले है। उनके साथ में एमपी के जल संसाधान मंत्री तुलसीराम सिलावट भी मौजूद हैं।
*यह एमपी और राजस्थान के लिए ऐतिहासिक दिन- MP के सीएम:*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर पहुंचकर पीकेसी-ईआरसीपी की सौगात देंगे। जिसे लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘यह एमपी और राजस्थान के लिए ऐतिहासिक दिन है। पीकेसी योजना के ‘नदी जोड़ो’ अभियान के तहत एक एमओयू पर हस्ताक्षर होने वाले हैं, जिसके तहत भारत सरकार एमपी के 11 जिलों और राजस्थान के 13 जिलों को पीने का पानी और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के लिए एमपी और राजस्थान को 17,000 करोड़ रुपये का तोहफा देगी।
*संयम लोढ़ा ने सरकारी कार्यक्रम में रोडवेज के उपयोग पर जताई नाराजगी:*
सिरोही से कांग्रेस के पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने सरकारी कार्यक्रम में रोडवेज की सरकारी सैकड़ों बसों को लगाने पर गंभीर नाराज़गी प्रकट की है। साथ ही उन्होंने इसे लेकर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा से फोन पर बातचीत भी की।
*ऐसे रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था:*
-भरतपुर संभाग और आगरा रोड से आने वाले वाहन बगराना से रिंग रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
-भिवाड़ी, कोटपूतली, शाहपुरा, और दिल्ली रोड से आने वाले वाहन चंदवाजी से 200 फीट एक्सप्रेस हाइवे होते हुए अजमेर रोड से रिंग रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
-कोटा संभाग और टोंक रोड से आने वाले वाहन रिंग रोड से कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकेंगे।
-बीकानेर, सीकर संभाग और सीकर रोड से आने वाले वाहन 14 नंबर एक्सप्रेस पुलिया से 200 फीट एक्सप्रेस हाइवे होते हुए अजमेर रोड से रिंग रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
-जोधपुर, अजमेर संभाग और अजमेर रोड से आने वाले वाहन नृसिंहपुरा पुलिया से वर्टिकल स्पाइन रोड, कलवाड़ा टी पॉइंट, मुहाना अंडरपास होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
-जयपुर शहर के वाहन सांगानेर से टोंक रोड, वाटिका मोड और वाटिका रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंच सकेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को दादिया में होने वाले कार्यक्रम को लेकर भीड़ जुटना शुरू हो गई है।