Trending Now

बीकानेर,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 मई को राजस्थान-दौरे पर रहे।बीकानेर आये और देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन किये ततपश्चात पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का उदघाटन किया एवं गाड़ी संख्या 04707 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस को हरी झंडी दिखाई ।माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश के 103 स्टेशनों के उदघाटन किया जिसमें बीकानेर के गोगामेडी में मंडी डबवाली स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया।

इन दोनों स्टेशनों के पुनर्विकास- कार्य पूर्ण होने से यात्रियों को सुविधाओं की सौगात मिली है।
इन स्टेशनों पर भवन के समरूप में बड़े स्तर पर सुधार कार्य, स्टेशन की ओर आने-जाने वाले मार्ग में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग प्रावधान का कार्य, बाउंड्री वॉल, सर्कुलेटिंग एरिया में सौंदर्य करण, दोपहिया, चौपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग सुविधा, बुकिंग ऑफिस रिटायरिंग रूम आदि में सुधार, नए टॉयलेट ब्लॉक्स का कार्य किया गया है ।

उपरोक्त कार्यो के अलावा सौंदर्य वर्धन के लिए एलइडी लाइटिंग तथा दीवारों पर आर्टवर्क भी किया गया है । स्टेशनों का मुख्य प्रवेश द्वार अत्यन्त आकर्षक है एवम आकर्षक आधुनिक स्टेशन भवन है। सभी सुविधाओं का दिव्यांगजनों तक पहुंच बनाने के लिए उपयुक्त साइनेज भी लगाया गया है। स्टेशन की प्रकाश व्यवस्था में सुधार से संबंधित कार्य तथा हरित ऊर्जा उत्पादन के लिए सोलर प्लांट भी लगाया गया है। इसके अलावा यात्री सूचना प्रणाली में सुधार हेतु कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, मल्टीलाइन डिस्पले बोर्ड्स, सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बड़े एलइडी स्क्रीन्स तथा जीपीएस आधारित डिजिटल क्लॉक भी लगाये गए हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस स्टेशन के पुनर्विकसित होने से यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी एवं व्यापारी वर्ग भी लाभान्वित होगा।अमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास योजना से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा एवं लोगों को आवागमन में सुविधा होगी । स्वच्छ और आधुनिक रेलवे स्टेशन होने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे जिससे क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास होगा।
देश भर में पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों में सांस्कृतिक विरासत के साथ आधुनिक बुनियादी ढांचे, दिव्यांगजनों के लिए यात्री-केंद्रित सुविधाओं और यात्रा के अनुभव को बेहतर करने के लिए टिकाऊ प्रथाओं को एकीकृत किया गया है। उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे अपने नेटवर्क के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण की ओर अग्रसर है, जिससे रेलवे संचालन अधिक कुशल और पर्यावरण अनुकूल बन रहा है। इसी क्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने चूरू-सादुलपुर रेल लाइन (58 किलोमीटर) की आधारशिला रखेंगे और सूरतगढ़-फलोदी (336 किलोमीटर); फुलेरा-डेगाना (109 किलोमीटर); उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किलोमीटर); फलोदी-जैसलमेर (157 किलोमीटर) और समदड़ी-बाड़मेर (129 किलोमीटर) रेल लाइन विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित किया।
मंडल पर दोहरीकरण, विद्युतीकरण एवं अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों के पुनर्विकसित होने से यात्रियों को सुविधाओं की सौगात मिल रही है।

सीआरबी श्री सतीश कुमार ने लालगढ़ स्थित वर्कशॉप का बारीकी से जायजा लिया एवं अधिकारियों को उचित दिशा- निर्देश दिए। इस सीआरबी के इस दौरे में मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर c&w राहुल गर्ग, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर TRD जितेंद्र कटारिया, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वयक) ललित जैन, एसएसई वर्क्स रामकुमार झोरड़, सीनियर डीएसटीई ललित कुमार मूवमेंट इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह,धीरज थानवी सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Author