Trending Now




बीकानेर। प्लंबिंग, ड्रेनेज और वाटर टैंक श्रेणी के लिए देश की जानी-मानी प्लास्टिक निर्माता सुप्रीम कम्पनी के डिप्टी जेनरल मैनेजर (प्लास्टिक पाइप डिवीजन) प्रदीप कुमार अग्रवाल ने बीकानेर में कहा कि मुम्बई बेस्ट कम्पनी सुप्रीम पिछले 50 सालों से पाइप फिटिंग का कार्य कर रही है और पीवीसी के मामले में देश की सबसे बड़ी कम्पनी सुप्रीम ही है। यहां गांधी नगर कॉलोनी में होटल.दर्शनास डाइनिंग में बीकानेर के रीजेनल प्रभारी नारायण स्वामी, व सुप्रीम पाइप के डिस्ट्रिब्यटर प्रकाश सेल्स कॉरपोरेशन के निदेशक दिलीप कुमार मोदी व मनोज कुमार मोदी की मौजूदगी में प्लंबर मीटिंग में प्रदीप अग्रवाल बताया कि देशभर में कम्पनी के 25 प्लांट है जो की अलग अलग माल का निर्माण कर रहे है । कम्पनी के एम.डी. राजस्थान के लाडनूं के पास जसवंतगढ़ निवासी महावीर प्रसाद तापडिय़ा है , जिनकी देखरेख में कम्पनी अपनी बुलंदियों को छू रही है। सुप्रीम पाइप का फर्नीचर और पाइप फिटिंग के व्यवसाय में कम्पनी का करोड़ों का टर्नओवर है। कम्पनी की ओर से 9,500 तरह के पाइप प्रोडक्ट्स बनाते हैं। कंपनी कस्टमर बेस्ड पर नहीं बल्कि डीलर नेटवर्क पर कार्य करती है। सोशियल एक्टिविटी में कम्पनी द्वारा जसवंतगढ़ में छात्राओं के लिए स्कूल, व आम जन के लिए हॉस्पिटल बनवाने के साथ अनेक तरह की गतिविधियां आयेाजित की जाती रही है । कंपनी ने पलंबर से मीटिंग करके अपने न्यू लॉन्च प्रोडक्ट की जानकारी दी व उन्हे तकनीकी ज्ञान सांझा किया प्रकाश सेल्स की ओर से अंकित मोदी ने सभी का स्वागत किया।

Author