Trending Now




बीकानेर, विश्व जल दिवस पर मंगलवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के वृत्त कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय कुमार शर्मा थे I शर्मा ने पानी बचाने, टोंटी खुली नही छोड़ने, सामाजिक स्तर पर पानी व्यर्थ करने वाले को टोकने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि पानी की महत्ता को जानना हमारा मौलिक कर्तव्य है l
कार्यक्रम में अधीक्षण आभियन्ता बलबीर सिंह ने कहा कि पानी का उचित उपयोग आज की सबसे बड़ी जरूरत है।
इस दौरान कार्मिक अधिकारी मनोज व्यास, आधिशाषि अभियंता गिरधारी, जसविंद्र सिंह, हेमन्त पूर्वा सहायक अभियंता ने भी सम्बोधित किया l
कार्यकम में विभाग की लेखाकार पिंकी राजपुरोहित ने बताया कि शहरी लोगों को भी ग्रामीण परिवेश के लोगों से पानी बचाने की सीख लेनी चाहिए l
कार्यक्रम के जल जीवन मिशन एम एन्ड इ सलाहकार योगेश बिस्सा ने बताया कि अगर आज हम पानी नही बचाएंगे तो हमे भी भविष्य में अनिवार्य रूप जे एटीएम से 10 रु की गिलास पानी खरीदना पड़ेगा l
उक्त कार्यक्रम में विभाग के कर्मचारियों के साथ साथ डीपीएमयू प्रोजेक्ट के महेश शर्मा व आईएसए प्रतिनिधि संजय शिम्भी उपस्थित रहे।

Author