Trending Now

­

बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में चल रही 23 वीं कुलपति चल वैजयंती खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न वर्गों के मुकाबले आयोजित किए गए। निदेशालय छात्र कल्याण निदेशक डॉ निर्मल सिंह दहिया ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन शतरंज कैरम, लम्बी कूद, शार्ट पुट, बालीवाल, बास्केटबॉल, विभिन्न वर्गों में रेस सहित अन्य मुकाबले आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि शतरंज में महेंद्र सिंह राठौड़ पहले तथा सज्जन सिंह चौहान दूसरे स्थान पर रहे। शार्ट पुट में रामनिवास मातवा पहले, अफजल दूसरे तथा राजेश सिंह तीसरे स्थान पर रहे इसी प्रकार 100 मीटर दौड़ में रामनिवास मातवा प्रथम, अजीत सिंह द्वितीय और रामदास तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में अजीत सिंह पहले रामनिवास मातवा दूसरे तथा रामदास तीसरे स्थान पर रहे। 1500 मीटर दौड़ में देबतादीन प्रथम, आभाराम दूसरे तथा राजीव खेलावत तीसरे स्थान पर रहे। लम्बी कूद में रामनिवास मातवा प्रथम अजीत सिंह द्वितीय तथा अश्वनी तीसरे स्थान पर रहे। बास्केटबॉल में कुलपति सचिवालय की टीम विजेता तथा डीईई की टीम उपविजेता रही। डॉ दहिया ने बताया कि कुलपति डॉ अरुण कुमार के निर्देशन में आयोजित इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी उत्साह से हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता के अंतिम दिन बुधवार को विभिन्न खेलों के फाइनल मुकाबले खेल जाएंगे।

Author