बीकानेर,महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2024-25 में अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता 04 और 05 अक्टूबर, 2024 को आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में 32 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें 90 खिलाड़ी शामिल हुए। इसमें से राजकीय डूंगर महाविद्यालय की महिला वर्ग में बैडमिंटन टीम विजेता घोषित हुई। इस टीम में वंषिका आचार्य, योगिता पुरोहित, खुषबू किराडू, राधिका अग्रवाल, स्वाति ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र पुरोहित ने बताया कि ऑल इंडिया बैडमिंटन टीम में वंषिका आचार्य और योगिता पुराहित का चयन हुआ। यह अत्यंत गौरवांवित करने वाला पल है। डॉ. पुरोहित ने सभी छात्रों को सम्मानित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम ही सफलता की एकमात्र कुंजी है साथ ही परिश्रम का फल हमेषा मीठा होता है और हमेषा खिलाड़ी कर्तव्यनिष्ठ एवं अनुषासन के साथ ही षिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ना चाहिए आज का युग कम्प्यूटर युग है बच्चे 21वीं सदी की ओर अग्रसर है होषियार और टैलेंटेड है हमें इस बात की खुषी है। इस अवसर पर खेल संयोजक डॉ रोहिताश चौधरी एवं संदीप यादव ने स्वास्थ्य एवं व्यक्तित्व के लिए खेल को अत्यंत आवश्यक बताया।
सम्मान समारोह में खेल प्रभारी प्रोफेसर सतीश गुप्ता, श्री कृष्ण चंद्र पुरोहित, प्रो. विक्रम सिंह, छात्र अपैक्स समिति के डॉ संदीप यादव, छात्र संघ अध्यक्ष हरिराम गोदारा, दीपक खुडिया, राकेश गोदारा, कृष्ण गोदारा, उपस्थित रहे, कार्यक्रम संचालन उमेश व्यास ने किया।