
बीकानेर,पुष्करणा स्टेडियम में आज मास्टर उदय क्लब के खिलाड़ियों ने पुष्करणा स्टेडियम में श्रमदान किया खिलाड़ियों ने मैदान में कटीली झाड़ियां साफ की मैदान की साफ सफाई की श्रमदान में लाली बोहरा, उमाशंकर जोशी, पवन, नारायण बिस्सा,अमित पंकज सुथार,रामेश्वर,गौतम, भविष्य, सौरभ, जीवेश, सोनू, अनुराग, शेरू वरुण, समीर आदि ने श्रमदान किया यह जानकारी महेंद्र व्यास दी