Trending Now




बीकानेर,बीकानेर के कूडो खिलाड़ियों को नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आज रेलवे क्लब में ऑल इण्डिया ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन पीएसटी मार्शल आर्ट एकेडमी की और से किया गया। इस सेमिनार में तीन मार्शल आर्टिस्टों के द्वारा खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय कूडो के नये वर्जन और तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जापान से आए वर्ल्ड चैम्पियन तेरागुच्ची नोरोहिडे ने खिलाड़ियों को कूडो की तकनीकों की जानकारी दी। वर्ल्ड चैम्पियन तेरागुच्ची नोरोहिडे 2 महीने भारत के 16 राज्यों के जाकर खिलाड़ियों को कूडो की तकनीकों की जानकारी देंगे ताकि भारत के खिलाडी भी इंटरनेशनल स्तर पर देश का नाम रोशन कर सके। फिट इण्डिया के ब्रेड एम्बेसेडर रेंशी विस्पी खराड़ी,कूडो राजस्थान के मुख्य कोच राष्ट्रपति अवार्डी शिहान राजकुमार मैनारिया के द्वारा दो दिन अलग-अलग सत्रों में कूडो की साईन्टिफिक तकनीकों का अभ्यास करायेंगे जो कि बीकानेर के खिलाड़ियों के लिये गौरवपूर्ण अवसर होगा। पहली बार आयोजित इस सेमिनार से बीकानेर के खिलाड़ियों में भी ख़ुशी देखी जा रही है।

Author