Trending Now




बीकानेर,बीकानेर संभाग में पहली बार एपेक्स हॉस्पिटल में प्लास्टिक सर्जरी विभाग का विधिवत शुभारंभ रविवार की सुबह लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष महावीर रांका, व्यापार मंडल अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया ने किया ।

मुख्य अतिथि महावीर रांका ने कहा कि बीकानेर संभाग में एपेक्स अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी सेवाएं शुरू होने से क्षेत्र के लोगो को तुरंत लाभ मिल सकेगा । विशिष्ठ अतिथि द्वारका प्रसाद पच्चीसिया ने कहा कि राज्य सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना से आम आवाम को निजी अस्पतालों में उच्च स्तरीय इलाज मिलने लगा है । संभाग में प्लास्टिक सर्जरी सुविधा आम अवाम को मिल सकेगा । अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. इमरान पठान ने बताया कि अस्पताल में कॉस्मेटिक, जन्मजात अंग विकृतियां, विभिन्न दुर्घटनाओं में जले, कटे, फटे अंगो की प्लास्टिक सर्जरी सफलतापूर्वक की जा रही है । उन्होंने बताया कि अस्पताल में अब तक प्लास्टिक सर्जरी के 40 से अधिक ऑपरेशन सफलतापूर्क किए जाचुके है । अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आर पी अग्रवाल ने कहा कि डॉ.इमरान पठान प्लास्टिक  सर्जरी के कुशल शल्य चिकित्सक है । वरिष्ठ सर्जन डॉ. तनवीर मालावत ने कहा कि अस्पताल में आम आवाम को चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है । उन्होंने अधिकाधिक संख्या चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में नामांकन करवाने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि डॉ. इमरान पठान पूर्णतया समर्पित प्लास्टिक सर्जन है । कार्यक्रम में लायंस क्लब के सचिव डॉ.हरमीत सिंह, बीकानेर केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष बाबूलाल गहलोत, उपाध्यक्ष नंद लाल पुरोहित, सचिव किशन जोशी, अस्पताल यूनिट सेंटर हेड वैभव यादव, समाजसेवी आदर्श शर्मा, पार्षद रमजान कच्छवा, ऑपरेशन हेड सूरज सिंह राजपुरोहित शामिल थे । मार्केटिंग हेड आशीष कुमार शर्मा ने अस्पताल की विभिन्न सेवाओं की जानकारी साझा की ।

Author