बीकानेर,मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देशानुसार शिक्षा निदेशालय परिसर में सघन पौधारोपण किया गया।शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल की अगुवाई में शिक्षा निदेशक प्रारंभिक सीताराम जाट, अतिरिक्त निदेशक प्रतिभा देवठिया, संयुक्त निदेशक श्रीमती इंद्रा चौधरी एवं शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
आचार्य ने बताया कि अशोक,नीम,पीपल, खेजड़ी आदि के करीब 1100 पौधारोपण उल्लास पूर्ण वातावरण में किया गया।
आचार्य ने यह भी बताया कि निदेशालय परिसर में खुले स्थानों की सफाई कर समतलीकरण किया गया एवं पोधो के लिए गढ्ढे तैयार किए गए।
कार्यक्रम में अरुण कुमार शर्मा, गिरजा शंकर आचार्य,राजेश व्यास, बल्वेश चांवरिया, विष्णु दत्त पुरोहित, नवरतन जोशी, मनीष रंगा, सुनीता चावला , रमेश हरकट, विजय शंकर आचार्य, संगीता पुरोहित, रामचंद्र वाल्मीकि,सुनील सिडाना,राजेश पारीक आदि ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई।
आचार्य ने यह भी जानकारी दी है कि शिक्षा सचिव से मंत्रालयिक संवर्ग की डीपीसी एवं आन-लाइन काउन्सलिंग पर त्वरित कार्य करने तथा संध के बकाया समस्त मांगपत्रों पर जयपुर में वार्ता का समय निर्धारित करने की मांग की गई , सचिव से चर्चा सकारात्मक माहौल में हुई।