Trending Now












बीकानेर ,नागणेचीजी सेवा समिति,बीकानेर द्वारा श्री नागणेचीजी मंदिर परिसर,पवनपुरी मे सधन वृक्षारोपण का कार्य जोर -षोर स चल रहा है।

इसी क्रम मे आज दिनांक 14.09.2021 को भी प्रसिद्व समाजसेवी श्री नरेष चुग की धर्मपत्नी श्रीमती शषि चुग ने पीपल का पेड लगाकर सधन वृक्षारोपण मे अपना योगदान दिया तथा समिति द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र मे किए जा रहे कार्य की प्रषंसा की।

श्री नागणेचीजी सेवा समिति,बीकानेर के अध्यक्ष श्री उम्मेद सिंह राठौड ने बताया कि आज 250 वृक्ष लगाये गये है तथा मन्दिर परिसर मे अभी तक 800 पौधे लगाये जा चुके है तथा कुल 1000 पौध्े लगाने का लक्ष्य है।

इस अवसर पर समाजसेवी श्री दीपक पारीक, श्रीमती नमिता त्रिवेदी, पुष्पा अरोडा, भवानी सिंह तंवर, पवन सिंह शेखावत, रधुराज सिंह शेखावत, संतोष तंवर,पवन चांडक,भवानी शकर सोनी, वासुदेव सेवग,विमला शर्मा,वीरेन्द्र शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

राठौड ने बताया कि मन्दिर परिसर मे पीपल पार्क अलग से बनाया जा रहा है जिसमे सिर्फ पीपल के पेड ही होगं।

Author