Trending Now


पुनरासर,बीकानेर,हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुनरासर में एक प्रेरणादायक एवं भावनात्मक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई पी.ई.ई.ओ. और विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता दोचानिया ने की।

इस अवसर पर पीईईओ क्षेत्र के समस्त स्कूलों के स्टाफ और विद्यार्थियों को पौधे वितरित किए गए। इस पुनीत कार्य को ‘एक पेड़ माँ के नाम’ जैसे भावुक और प्रेरक संदेश से जोड़ा गया, जिसने सभी के मन को छू लिया।

प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता दोचानिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “पेड़ न केवल प्रकृति की सांसें हैं, बल्कि मां के आशीर्वाद का रूप भी हैं। जब हम मां के नाम एक पेड़ लगाते हैं, तो हम धरती को भी मातृत्व का सम्मान दे रहे होते हैं।”

विद्यालय के पीटीआई डॉ विनोद चौधरी के नेतृत्व में GSSS पुनरासर के समस्त स्टाफ ने मिलकर वृक्षारोपण किया और छात्रों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने छात्रों को पौधों की सुरक्षा, सिंचाई और नियमित देखरेख की ज़िम्मेदारी भी समझाई, जिससे ये पौधे भविष्य में विशाल वृक्ष बन सकें।

कार्यक्रम में छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था। बच्चों ने संकल्प लिया कि वे न केवल पौधे लगाएंगे बल्कि उनकी सुरक्षा भी करेंगे और आने वाली पीढ़ियों को हरियाली का तोहफा देंगे।

मुख्य संदेश:
🌳 “एक पेड़ माँ के नाम – हर बच्चा करे प्रकृति से प्रेम।”
🌿 “पेड़ लगाएं, पेड़ बचाएं – हरियाळो राजस्थान बनाएं।”

यह कार्यक्रम बना पर्यावरण प्रेम, सामाजिक भावना और मातृत्व सम्मान का एक अनूठा संगम।
डॉ विनोद चौधरी शारीरिक शिक्षक
राउमावि,पूनरासर, बीकानेर।

Author