
बीकानेर,राजस्थान अधिकारी-कर्मचारी ऑफ माईनोरिटी एसासियेशन द्वारा गंगाशहर रोड स्थित छींपों के कब्रिस्तान एवं गोगागेट स्थित गुर्जरों की कब्रिस्तान में वृहद् वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी इकबाल समेजा, अकबर खादी, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मोहम्मद सलीम, हज कमेटी के पूर्व सदस्य नूरूल हसन, तहसीलदार मोहम्मद इम्तियाज, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शहजाद अली, शाहनवाज भाटी, मंजूर अली, शाकिर अब्बासी, इनायत हुसैन, जावेद पंवार, मोहम्मद आमिर, रियान भाटी, युनस अली, आबिद परिहार, फैजल अहमद तथा रकमा जिला अध्यक्ष मुहम्मद रियाज व जिला प्रभारी नजर तंवर तथा रकमा बीकानेर के अन्य पदधिकारीगण सहित समाज के लोगों ने पौघारोपण किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त ए.एच. गौरी एवं रमजान अब्बासी का विशेष सहयोग रहा।