बीकानेर,सुजानदेसर गोचर विकास एवं पर्यावरण समिति की आज बारह ज्योतिर्लिंग महादेव मंदिर सुजानदेसर में मीटिंग संपन्न हुई, जिसमें सदस्यों ने सुजानदेसर गोचर में वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया ।
समिति के सेवादार सीताराम कच्छावा ने बताया कि दिनांक 4 अगस्त 2024,रविवार को बारह ज्योर्तिलिंग महादेव मंदिर के पास, काली माता मंदिर के पीछे, सुजानदेसर गोचर में हरियाली अमावस्या के उपलक्ष में पति -पत्नी द्वारा जोड़े से “वृक्षारोपण कार्यक्रम” का आयोजन किया जा रहा है ।इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाने का निर्णय लिया गया।
समिति के इन्द्रचंद कच्छावा ने बताया कि समिति का एक शिष्टमंडल ने आज जिला कलेक्टर नमृता वृष्णि से मिला तथा उन्हें नगर विकास न्यास तथा नगर निगम के माध्यम से सुजानदेसर गोचर में समिति के वृक्षारोपण स्थल तक एस.टी.पी.के शोधित पानी की 6 इंच की पाइपलाइन बिछाने हेतु निवेदन किया,तथा शिष्टमंडल ने
6 इंच की पाइपलाइन बिछने के एक महीने के अंदर समिति द्वारा सुजानदेसर गोचर में जापानी वृक्षारोपण पद्धति “मियावाकी”द्वारा 2000-3000 पौधे लगाने का संकल्प दोहराया।
शिष्टमंडल में बाबूलाल गहलोत, श्यामलाल गहलोत, सीताराम कच्छावा, इंद्रचंद कच्छावा, ओम प्रकाश कच्छावा तथा भवानी शंकर गहलोत शामिल थे।