Trending Now




बीकानेर,वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पांसीबिलिटी के अंतर्गत गोद लिए गांव गाढ़वाला पौधारोपण अभियान की शुरूआत की गई। यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पांसीबिलिटी के नोडल अधिकारी, प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गाढ़वाला परिसर में गुलमोहर का पौधारोपण कर अभियान की शुरूआत की। उन्होने ग्रामीणों से पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने का अनुरोध किया। इस अभियान के तहत शीशम, बकेन, गुलमोहर सहित विभिन्न प्रजाति के 501 पौधे वितरित किये गये। विद्यालय के प्राचार्य श्रवण गोदारा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण हेतु विद्यालय स्तर पर यूथ एण्ड इको क्लब का गठन किया गया। क्लब की प्रभारी मंजु पालीवाल ने अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई। सरपंच प्रतिनिधि मोहनलाल ने पौधारोपण अभियान में सहयोग किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नीरज कुमार शर्मा ने अभियान का संचालन किया। इस अवसर पर डॉ. नरेन्द्र सिंह व डॉ. मंगेश कुमार भी उपस्थित थे।

Author