
बीकानेर,हिमालय परिवार बीकानेर के सदस्यों ने नाल के पास स्थित गोचर भूमि में परिवार की 84 वर्षीय विमला देवी व्यास एवं तीन वर्षीय आरोही के साथ डा. सुषमा बिस्सा, अनामिका व्यास, महेश भोजक, रोहिताश्व, नरेश अग्रवाल व ओजस्वी सहित अन्य सदस्यों ने पौधे लगाकर हरियालो राजस्थान का संदेश दिया । सचिव आर के शर्मा ने बताया कि पूरे देश में हिमालय परिवार के सदस्यों ने संयोजक इंद्रेश कुमार की अपील पर पौधारोपण करने का संकल्प लिया है ।