Trending Now












बीकानेर,नोखा क्षेत्र में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में हर साल की भांति इस साल भी सामाजिक संगठन जन अधिकार सेना के द्वारा क्षेत्र में विभिन्न जगह पौधरोपण किया गया जिसमें विभिन्न तरह के पेड़ पौधे लगाए गए जिसमें भूतनाथ मंदिर में भी पौधरोपण किया गया जिसमें शम्मी गुलमोहर टीकम बेलपत्र नीम पीपल के पेड़ पौधे लगाए वही आगे बातचीत करते हुए संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा ने कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हमने क्षेत्र में विभिन्न जगह पेड़ पौधे लगाए हैं हर वर्ष हम पर्यावरण दिवस व बारिश के सीजन में पेड़ पौधे लगाते हैं वही हम सब को नियमित पेड़ पौधे लगाने चाहिए जिस तरह आज देश में वातावरण परिवर्तन के हालात है इसका कहीं न कहीं जिम्मेदार हम सभी लोग हैं हम पर्यावरण के साथ में प्रकृति के साथ में छेड़छाड़ करते हैं जिसका यह परिणाम हम सब को भुगतने को पड़ता है हम सबको पेड़ पौधे लगाकर इनकी सेवा करनी चाहिए और सेवा का संकल्प लेना चाहिए वही पेड़ पौधों लगाने से उन पर पक्षियों को बैठने का स्थान मिलता है पशुओं के लिए छांव का स्थान होता है वही कोई व्यक्ति गुजरने वाला सड़क से वह भी पेड़ की छांव में बैठ सकता है वह पेड़ों से विभिन्न प्रकार की कार्बन ऑक्साइड गैसों का भी निर्माण होता है जिससे इंसानों को जीने में राहत मिलती है वही और भी कई तरह के पेड़ पौधों के फायदे फल फूल वगैरह पेड़ पौधों से आते हैं हम सबको नियमित पेड़ पौधे अवश्य लगाने चाहिये। इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा जिला सचिव मालचंद सारस्वत सदस्य जिला कार्यकारिणी सदस्य शिव रतन सेन तहसील महिला सचिव निशा प्रजापति श्री अर्पण फाउंडेशन संस्थापक दिनेश सारस्वत पंडित राधेश्याम शास्त्री पवन भार्गव रंजीत सिंह आदि सभी ने पेड़ पौधे लगाने में सहयोग किया।

Author