Trending Now




बीकानेर,हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान पारीक चौक के द्वारा आज से वैवाहिक पंडालों, हल्दी की रस्म, रातीजोगा, एवं विवाह लग्न पंडालों, में बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूकता हेतु हरियाणा राजस्थान अभियान के अंतर्गत पौधा वितरण पर्यावरण सेवा का शुभारंभ संत मनुजी महाराज के सानिध्य में किया गया। जिसके तहत आज समाजसेवी नवरत्न धामू की पुत्री बाॅबी जिनके द्वारा विगत समय राजस्थान पत्रिका के हरियालो राजस्थान के अंतर्गत पुरे शहर की अनेक मोहल्लो मे 16000 पोध वितरण करवाया गया था। आज धामु परिवार की कन्या बॉबी धामु के विवाह स्थल” मे बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज द्वारा विवाह स्थल पर धामू परिवार की शादी मे “दुल्हा दुल्हन बनी कन्या “बाॅबी धामू मिस्त्री व धीरेन्द्र कुलरिया को पौधे भेंटकर” पौधवितरण सेवाकार्य की शुरुआत की गई। संस्थान के हरिकिशन नागल ने बताया कि बीकानेर मे विवाह स्थलो पर बारातियो व परिवारो मे पर्यावरण के प्रति जागरूकता हैतु उपरोक्त बीकानेर की अनेक विवाह समारोह मे पौधवितरण 13 जुलाई गुरुपूर्णिमा तक होने वाले विवाह सावे की शादियों में पौधवितरण किया जाएगा। और प्रत्येक बाराती से यह संकल्प करवाया गया। कि हर कोई अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य द्वारा हर साल कम से कम एक पौधारोपण जरूर करवाएं। पौधवितरण सेवा मैं समाजसेवी नवरत्न,शिवलाल कुलदीप धामू,हरिकिशन नागल, देवकिशन ओमप्रकाश सुथार,बॉबी मिस्त्री,नंदिनी सीमा पुरोहित,नितेश आसदेव अपनी सेवा दे रहे हैं।

Author