Trending Now

बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान एवं समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू परिवार के तत्वाधान में बालसंत श्रीछैल बिहारी जी महाराज व संत मनुजी महाराज के सानिध्य में संस्थान व समाजसेवी धामू परिवार द्वारा11,000 भिन्न भिन्न प्रकार के फूलों के पौधों के वितरण का अभियान बीकानेर शहर के विभिन्न मोहल्लों में अलग-अलग जगह पर सामूहिक रूप से मंदिर कॉलेज एवं स्कूलों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर पोध वितरण अभियान निरंतर जारी है। जिसके अंतर्गत सुथारों की पंचायत भवन रामदेव मंदिर चोंखुटी एवं नयाशहर पाबुबारी स्थित सुथार मोहल्ले में विभिन्न परिवारों को पौधे वितरित किए गए। “समाज सेवी हनुमान प्रसाद धामू की स्मृति में संपूर्ण शहर मे लगभग 42 दिनों में 5500 से अधिक पौधों का वितरण आज तक बाल संत एवं समाजसेवी हनुमान प्रसाद परिवार के श्रीमती कमलादेवी, रूप किशोर, नवरत्न, शिवलाल धामू , परिवार के द्वारा आजतक 5500 पौधौ का वितरण करवाया गया है”। अब पोधौं का वितरण 8 सितम्बर से 14 सितम्बर तक धामू परिवार द्वारा “कथा स्थल नवरत्न शिवलाल धामू निवास एमएम ग्रांउड के पीछे” होने वाली भागवत कथा के साथ रोजाना श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद के स्वरूप पौध वितरण किया जायेगा।। संपूर्ण शहर में घूम घूम कर अलग अलग मोहल्ला मैं सेवाश्रम देने हेतु हरिकिशन नागल ओम प्रकाश कुलरिया देवकिशन मूलचंद सुथार एवं सीमापुरोहित,नंदिनी पारीक,
नितेश आसदेव,शेखर भाटी,आदि अपनी सेवा दे रहे हैं।

Author