Trending Now












बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान पारीक चौक बीकानेर एवं डॉक्टर रजत ललित सिंगारिया के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संवर्धन संरक्षण हितार्थ भागवत कथा माध्यम से 5000 पौधों के वितरण का अभियान के साथ हो रही श्रीमद् भागवत कथा वाचन माध्यम से संपूर्ण शहर की अनेकों सरकारी स्कूलों कालेज,मे फूलों के पौधों का वितरण” पत्रिका के हरियालो राजस्थान द्वारा बालसंत श्रीछैल बिहारी जी महाराज के द्वारा – 5000 पौध वितरण श्रखंला द्वारा रोजाना पौधवितरण किया जा रहा है।जिसके तहत रोजाना सरकारी स्कूल मंदिर देवालय,कॉलेज,शहर में हो रहे होली के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से एवं होली उत्सव स्थलों पर जाकर रोजाना विभिन्न प्रकार के फूल के पौधवितरण कार्यक्रम जारी है। उसी श्रंखला क्रम में हरियालो राजस्थान के माध्यम से एल. बी. ङी. बालिका विधालय मे पौधवितरण बालसंत श्रीछैल विहारी के सानिध्य व स्कुल के व्याख्याता सत्यनारायण पुरोहित महावीर सिंह द्वारा स्कूल की बालिकाओं को पौधा वितरण किया गया। साथ ही साथ सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सेवाआश्रम मैं बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज द्वारा सेवाश्रम में निवास कर रहे बच्चों को पौधा वितरण के साथ पुष्प फूल बरसाकर बाल संत ने जी खोलकर बच्चों के साथ होली का पावन पर्व मनाया उसके तहत सभी बालकों को कुमकुम गुलाल का तिलक लगाकर पौधा वितरण श्रंखला के तहत पौधे में भेंट किए और होली के पर्व पर मुंह मीठा करवाते हुए पत्रकार हेमंत उपाध्याय देराश्री और नरपेन हर्ष समस्त बालकों को फलाहार और मिठाई के पैकेट वितरित किए गए। शहर भर की स्कूल एवं होली उत्सव के कार्यक्रमों में बालसंत के होली का पावन पर्व पर्यावरण संदेश के साथ मना कर और पौधे वितरण करना संपूर्ण शहर भर में चर्चा व प्रशंसा का विषय बना हुआ है। जिसके अंतर्गत जस्सूसर गेट स्थित जगदंबा मित्र मंडल द्वारा हजारों की जन समुदाय के मध्य हो रहै चंग धमाल कार्यक्रम मैं बालसंत श्रीछैल बिहारी जी महाराज द्वारा कार्यक्रम मंच पर होली के रसिया को जोकि राजस्थानी सजी-धजी वेशभूषा मैं चंग धमाल के साथ फागुन के गीत गा रहे हैं उनको भी कार्यक्रम मंच पर बालसंत ओर से जगदम्बा मित्र मंडल के सत्तुजी प्रजापत के साथ पौधे वितरण कर सम्मान”किया गया व बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज का पर्यावरण सेवा हेतु सम्मान किया गया । पौधवितरण प्रभारी संत मनु जी महाराज ने बताया कि पौध वितरण सेवा में नितेशआसदेव,नंदनी नारायण पुरोहित सीमा पुरोहित, की देखरेख में समस्त कथा व पौधवितरण सेवा हो रही है ।

Author