बीकानेर,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाडेला में प्रधानाचार्य देवेंद्र प्रकाश सैनी एवं पर्यावरण प्रभारी सीताराम ‘सितारा’ के निर्देशन में आज विद्यालय परिसर में शीशम, नीम, बखैरण, करंज आदि 51 औषधीय एवं छायादार पेड़ लगाकर प्रकृति का शृंगार किया गया।
‘सितारा’ ने बताया कि सावन महीने में इस पावन अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि हेमाराम खिलेरी, चुनाराम गोदारा, शिक्षाविद् लूणाराम, बजरंग, विजयपाल, पुरुषोत्तम मिश्रा, बालूराम, नरेश कुमार, रोहिताश्व कुमार, मांगीलाल, ओमप्रकाश, प्रदीप सिंह, नवरतन मल, निरंजन कुमार एवं अन्य स्टाफ साथियों के साथ विद्यार्थियों का प्रशंसनीय सहयोग रहा। सभी ने रुचि दिखाते हुए सिंचाई एवं सुरक्षा का संकल्प लेकर हरित पाठशाला कार्यक्रम सफल बनाने का सार्थक प्रयास किया। बता दें कि बाडेला सरपंच ने इस वर्ष हजारों पेड़ वितरित कर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है।