Trending Now












बीकानेर,आज प्लान इण्डिया संस्थान द्वारा राजपुरा हुडान में इनरोलमेंट ड्राईव कार्यक्रम में रैली निकाल कर आंगनबाड़ी केन्द्र व स्कूल में बच्चों के प्रवेश के बारे में अभिभावकों व बच्चों के साथ आंगनबाड़ी केन्द्र से लेकर गाँव की मुख्य गलियों से होते हुए सरकारी स्कूल तक रैली निकाल कर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कार्यकर्ता ओमप्रकाश ने बताया कि इस कार्यक्रम से आंगनबाड़ी व सरकारी स्कूल में बच्चों के नामांकन ज्यादा से ज्यादा करवाने के उद्देश्य से कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें अभिभावकों को जागरूक करना, आंगनबाड़ी व सरकारी स्कूल में नामांकन को बढ़ावा मिल सके | स्कूल में कक्षा 1 में प्रवेश वाले बच्चों को स्कूल में ले जाकर स्कूल के कक्षाओं का, प्रधानाचार्य कक्ष, व स्कूल की व्यवस्था से रुबरु करवाना ताकि बच्चे स्कूल के लिए तैयार हो जाये | राजपुरा हुडान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक मोहर सिंह ने अभिभावकों व बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि प्लान इण्डिया संस्थान स्कूल व आंगनबाड़ी के लिए बहुत अच्छा काम कर रहा है जिससे बच्चों व अभिभावकों को लाभ मिला है प्लान इंडिया के ब्लॉक प्रभारी ओंकार जी ने अभिभावकों को बच्चों के नामांकन के लिए जरूरी कागजात आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, माता पिता का आधार कार्ड, जन आधार कार्ड आदि जरूरी है इसके साथ सरकारी स्कूल में बच्चों के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधा जैसे निशुल्क पाठ्य पुस्तक, बच्चों के लिए अलग अलग प्रकार की छात्रवृत्ति, ड्रेस, बालिकाओं के लिए साईकिल योजना आदि के बारे में जानकारी दी गई| कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सन्तोष , बिमला मौजूद रही ।

Author