
बीकानेर, 24 मई 2025, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में महिंद्रा ग्रुप की अग्रणी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी महिंद्रा सस्टेन द्वारा एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। बिटीयू के जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. सुधीर भारद्वाज, ब्रांच की प्लेसमेंट समन्वयक डॉ. करणजीत कौर और विद्यार्थी प्लेसमेंट संयोजक आर्यन रोहिल्ला के संयोजन में आयोजित इस ड्राइव में कंपनी के प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय परिसर का दौरा कर सिविल इंजीनियरिंग के 2021-25 बैच के अंतिम वर्ष के छात्रों के साक्षात्कार लिए और जल्द ही चयनित विद्यार्थियों को ऑफर लैटर भी जारी किये जायेंगे। इस अवसर पर कुलगुरु प्रो.अखिल रंजन गर्ग ने सिविल इंजीनियरिंग विभाग और ट्रैनिग प्लेसमेंट ऑफिस की सराहना करते हुए कहा कि बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है। विश्वविद्यालय का पाठ्यक्रम और डिग्री के साथ उपलब्ध प्रशिक्षण व्यवस्था छात्रों को रोजगारोन्मुखी बना रही है। उन्होंने कहा कि बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय रोजगार नियोजन की दिशा में मजबूती के साथ काम करते हुए ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों के सशक्तिकरण और उन्नति के लिए पुरजोर प्रयास कर रहा है।
डीन अकादमिक्स डॉ. यदुनाथ सिंह ने कहा की हमारा पाठ्यक्रम उद्योग की मांगों के अनुरूप नियमित रूप से अपडेट किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि नामी कंपनियां हमारे छात्रों को जॉब ऑफर देने के लिए कैंपस आती हैं। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. सुधीर भारद्वाज ने कहा हमारा प्रयास है कि हर छात्र को न केवल तकनीकी ज्ञान मिले, बल्कि वह रोजगार के लिए भी तैयार हो। महिंद्रा सस्टेन जैसे प्रतिष्ठित संस्थान द्वारा छात्रों को रोजगार का अवसर मिलना कम समय विश्वविधालय द्वारा बनाई गयी औद्योगिक साख को दर्शाता है।सिविल इंजीनियरिंग विभाग की प्रमुख डॉ. प्रतिभा चौधरी ने कहा की यह इस प्रकार की गतिविधियाँ विभाग के छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाती हैं।