Trending Now












बीकानेर की धरती से एक बड़े कॉरपोरेट साम्राज्य का विस्तार करना और फिर उसका आईपीओ लाकर जन-जन को कंपनी का भागीदार बनाने का काम किया है बीकाजी जैसे ग्रुप ने और उसके संस्थापक हैं शिवरतन अग्रवाल। यह शब्द वेल्थॉनिक कैपिटल के फाउंडर एवं सीईओ  पीयूष शंगारी ने अपनी टीम के साथ बीकाजी आईपीओ के भव्य लॉन्चिंग समारोह में व्यक्त किए। पीयूष ने आगे कहा कि बीकाजी का आईपीओ आना पूरे बीकानेर और उसके सभी नागरिकों के लिए गर्व का विषय है।

वेल्थॉनिक कैपिटल की टीम ने बीकाजी के आईपीओ आने के अवसर पर अपने कार्यालय में एक शानदार लॉन्च पार्टी का आयोजन किया जिसमें उन्होंने न केवल केक काटकर ही इसे सेलिब्रेट किया बल्कि इसके पीछे कंपनी का मकसद आम बीकानेरी को इस आईपीओ के प्रति जागरूक करना है ताकि अधिक से अधिक नगरवासी इस आईपीओ के माध्यम से बीकानेर की इस विराट कंपनी के भागीदार बने। कंपनी के चीफ ग्रोथ कंसलटेंट शशांक शेखर जोशी ने बताया कि बीकानेर का स्वाद जगत विख्यात है और उसे वैश्विक पटल पर लाने का काम बीकाजी जैसे ग्रुप ने बखूबी किया है इस आईपीओ के साथ बीकानेर का स्वाद वैश्विक पटल पर और अधिक मजबूती से स्थापित होगा। जोशी ने आगे बताया कि हमने अपने इस कैंपेन को नाम दिया है अब स्टॉक मार्केट के सीने में धड़के का बीकानेर का दिल”।

कंपनी की डायरेक्टर प्रियंका शंगारी ने बताया कि यह केवल एक आम आईपीओ नहीं है बल्कि यह बीकानेर की विरासत को आगे बढ़ाने का एक उपक्रम भी है। इस अवसर पर कंपनी के डीलिंग हेड लक्ष्य भूटानी ने अपनी पूरी टीम को मोटिवेट करते हुए आह्वान किया कि यह हमारा मौलिक कर्तव्य है कि बीकानेर के इस ब्रांड के लिए जन जन तक जागरुकता कैंपेन चलाया जाए और अधिक से अधिक लोगों को इस आईपीओ में निवेश करने के लिए प्रेरित किया जाए। कंपनी के सेल्स हेड दीपक व्यास ने भी अपनी टीम को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक लोगों को डीमेट अकाउंट से जोड़ने के क्रम में बीकाजी आईपीओ में निवेश करने हेतु जागरूक किया जाए।

Author