Trending Now












बीकानेर,भारत एक उत्सव धर्मी देश है जहां वर्ष के 12 महीनों में कई तरह के त्योहार और उत्सव मनाए जाते हैं। जिनमें से कुछ धार्मिक, राष्ट्रीय, सांस्कृतिक और मौसम पर आधारित होते हैं। आज यहां हम शरद ऋतु में मनाए जाने वाले मकर सक्रांति पर्व और इस पर्व के ऊपर निवेश से संबंधित सलाह के बारे में पियूष शंगारी कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दे रहें हैं। मकर संक्रांति को अन्य राज्यों में अनेक नामों से भी जाना जाता है जैसे पंजाब हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में माघी, तमिलनाडु में थाई पोंगल, उत्तराखंड में घुघुती, आंध्र प्रदेश में बस संक्रांति और नेपाल में मकर संक्रांति के नाम से भी जानते हैं। इस त्योहार पर देश के अलग-अलग कोनों में पतंग उड़ाना, मेले लगाना, नदियों में सूर्य पूजा करना, गाय की पूजा करना नृत्य करना जैसी विभिन्न सामाजिक गतिविधियां होती है।

इनमें से पतंग उड़ाना सबसे लोकप्रिय उत्सव गतिविधि है। अन्य त्योहारों की तरह ही मकर संक्रांति का हमारे व्यक्तिगत विकास पर बड़ा प्रभाव पड़ता है। इस लेख के साथ श्री पीयूष शंगारी का उद्देश्य पतंगबाजी पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण वित्तीय सबक और निवेश संबंधी युक्तियां सिखाना है जो कि आप मकर सक्रांति के त्यौहार से सीख सकते हैं।

बकौल पीयूष पतंग मांझे के सहारे उड़ाई जाती है और पतंग उड़ाने के लिए सर्वोत्तम टूल मांझे को माना गया है जो कि कांच युक्त पदार्थों से बना होता है। इसी प्रकार हम अपने इन्वेस्टमेंट के सही मार्ग को चुनने की सीख मांझे से ले सकते हैं। क्योंकि मांझा ही पतंग उड़ाने में सर्वोत्कृष्ट शक्ति प्रदान करता है। सही प्रकार का मांझा चुनना और निवेश के लिए सही मार्ग चुनना समय पर अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में एक समान है। ऐसा करने के लिए सही एसेट में सही एलोकेशन पर विचार करना चाहिए जो हमारे निवेश लक्ष्यों और जोखिम के प्रोफाइल के अनुकूल हो। इसलिए सही समय के साथ अपने धन को बढ़ाने में आपके लिए निवेश के रास्ते का चयन करना अनिवार्य है जो बढ़ती महंगाई दर के मुकाबले उच्च रिटर्न उत्पन्न कर पाए।

अपने निवेश के लिए हमेशा बाजार की अस्थिरता को ध्यान में रखना चाहिए जैसा कि हम पतंग उड़ाते समय हवा का ध्यान रखते हैं। पतंग उड़ाने में आकाश में हवा के रुख का भी महत्वपूर्ण स्थान है। अगर हवा तेज हो तो भी पतंग को नुकसान होता है और हवा कम हो तो पतंग उड़ाना मुश्किल हो जाता है। इसी तरह शेयर मार्केट में भी उतार-चढ़ाव बना रहता है जब बाजार बढ़ रहा होगा या जब बाजार गिर रहा होगा। दोनों स्थिति में निवेशक को धैर्य रखना और अपने निवेश को उसमें बनाए रखना अनिवार्य होता है। इसलिए निवेशकों को किसी भी प्रकार का फैसला जल्दबाजी में नहीं लेना चाहिए और बाजार की अस्थिरता के सामने समर्पण कर देना चाहिए। अपनी निवेश योजनाओं को जोखिम में डाले बिना उतार-चढ़ाव का ध्यान रखते हुए निवेशकों को सोच समझकर निर्णय लेना चाहिए।

पतंगबाजी करते समय जिस तरह से सही साथी का चुनाव करना जरूरी होता है वैसे ही निवेश में मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए एक अच्छे वित्तीय सलाहकार का होना बहुत जरूरी है। हम देखते हैं कि पतंगबाजी के समय हमारा साथ ही मुस्तैदी से लटाई को थामें रखता है और उसी के अनुसार हमें डोर की ढील छोड़ना अथवा समेटना होता है। इसी तरह सही वित्तीय सलाहकार के मार्गदर्शन के अनुसार हमें अपने निवेश में बने रहना निकलना और पुनर्निवेश का डिसीजन लेना होता है। भले ही आप अपना वित्त प्रबंधन करने में सक्षम हो परंतु एक मार्गदर्शक यानि एडवाइजर का होना बहुत जरुरी होता है।

पतंग उड़ाते समय हम उचित सुरक्षा भी ध्यान में रखते हैं। इसके लिए हम धूप का चश्मा टोपी आदि का उपयोग करते हैं ताकि हमें किसी तरह का नुकसान ना हो। हमारे निवेश पर भी यह सभी बातें लागू होती है। क्योंकि निवेश को बीमा और जोखिम मुक्त साधनों जैसे वर्गों की भी आवश्यकता है इसलिए हम इनमें अपना पूंजी निवेश कर विपरीत परिस्थितियों में सुरक्षा की अपेक्षा रख सकते हैं।

लोग पूरे दिन सूरज की चिलचिलाती धूप में पतंग उड़ाने में कई बार असमर्थ होते हैं किंतु उनका धैर्य और दृढ़ संकल्प उन्हें ऐसा करने में मदद करता है। इसी तरह लंबी अवधि के निवेश के लिए अनुशासन फोकस और सहनशीलता के साथ साथ धैर्य की आवश्यकता होती है हर पतंग क्षितिज तक नहीं पहुंचती। कुछ खराब हो जाती है और कुछ कट जाती है। इसी तरह सभी इन्वेस्टमेंट बहुत ज्यादा रिटर्न प्राप्त करें ऐसा भी नहीं हो सकता इसलिए जरूरी है कि कुछ अच्छा करने के लिए हमें कुछ बुरे के लिए तैयार रहना चाहिए साथ में लंबे निवेश के लिए हमें धैर्य बनाए रखना जरूरी है।

हालांकि मकर संक्रांति को नए काम शुरूकरने के लिए भी काफी शुभ माना जाता है। इसी प्रकार हम अपने निवेश को भी नए सिरे से इस समय अबूझ मुहूर्त के रूप में मानकर शुरू कर सकते हैं। इस त्यौहार के पतंगबाजी जैसे उत्सव से हम अपने निवेश में प्रबंधन के बारे में बहुत कुछ चीजें सीख लेते हैं। जैसे त्योहारों के उत्सवों को मनाते समय भी कुछ जोखिम रहते हैं परंतु हम वहां खुशियों की ही आशा करते हैं। इसी प्रकार निवेश करते समय भी थोड़े बहुत जोखिम हमें दिखाई देते हैं जिनका धैर्य और अनुशासन के साथ सामना करके हम उसके ऊपर अच्छा रिटर्न प्राप्त कर लेते हैं। एक निवेशक के रूप में आपको हमेशा अपने निवेश के एसेट एलोकेशन वर्ग को समझने के लिए समय देना चाहिए जो हमेशा अच्छे निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित करता है और उसमें शामिल उच्चतम चढ़ाव बिंदु से निवेशकों को अवगत करवाता है।

Author