Trending Now


बीकानेर,गैंगस्टरों, तस्करों व माफियाओं के साये से बीकानेर मुक्त ही नहीं हो रहा है। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुई जानलेवा हमले की भयावह घटना को बीकानेर अभी भूला नहीं था कि अब शेयर एंड कमोडिटी मार्केट से जुड़े व्यवसायी पीयूष शंगारी को गैंगस्टर द्वारा धमकी मिलने की ख़बर ने खलबली मचा दी है। एडीशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी ने धमकी मिलने की पुष्टि की है।

पुलिस के अनुसार पीयूष को एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से वॉइस कॉल व वॉइस नोट के माध्यम धमकी मिली है। रंगदारी की मांग की गई है। रंगदारी ना देने पर जान से मार देने की धमकी दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। विभिन्न टीमें गठित की गई है। व्यवसायी को पुलिस सुरक्षा भी प्रदान की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रंगदारी की धमकी गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से दी गई है। पुलिस जांच कर रही है कि धमकी वास्तव में गोदारा गैंग के माध्यम से दी गई है अथवा उसके नाम से किसी अन्य ने धमकी दी है।

Author