Trending Now




जयपुर। ग्रामीण पत्रकारिता के क्षेत्र में सारगर्भित रिपोर्टिंग के लिए वरिष्ट पत्रकार पीयूष शर्मा को कन्ज्यूमर यूनिटी एंड़ ट्रस्ट(कट्स), जयपुर ने वर्ष 2020 के ग्राम गदर पुरस्कार से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार परिवहन आयुक्त महेन्द्र सोनी, राजस्थान पुलिस के एडीजीपी(सर्तकता) बीजू जोसफ जार्ज, डीसीपी (यातायात) जयपुर, श्वेता धनकड़ और सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने प्रदान किया। पुरस्कार के रूप में शर्मा को प्रशस्ती पत्र, प्रतीक चिन्ह और 10 हजार रूपए का चैक प्रदान किया गया। इस मौके पर कट्स के निदेशक जार्ज चेरियन, सहायक निदेशक दीपक सक्सेना, महामंत्री प्रदीप महता , परिवहन विभाग की ज्वाइंट कमिश्रर निधी सिंह भी उपस्थित रहे। कट्स के सहायक निदेशक डॉ. दीपक सक्सेना ने बताया कि कट्स द्वारा वर्ष 2002 से राज्यस्तरीय ग्राम गदर पुरस्कार की शुरूआत की गई थी। वर्ष 2020 के लिए कोरोना महामारी के दौरान बढ़ती बेरोजगारी विषय पर प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थी। भित्ती समाचार पत्र ग्राम गदर सम्पादक मंडल के द्वारा प्राप्त प्रविष्टियों के आधार पर केशोरायपाटन -बूंदी निवासी पत्रकार पीयूष शर्मा का चयन पुरस्कार के लिए किया गया।

Author