Trending Now












बीकानेर,बीकानेर। पीपा क्षत्रिय समाज का छठा सामूहिक विवाह सम्मेलन-२०२२ कार्तिक सुदी ग्यारस, शुक्रवार ४ नवंबर को शिव वैली स्थित ज्योतिबा फूले भवन में आयोजित होगा। इस संबंध में सोमवार को पीपा क्षत्रिय सामूहिक विवाह समिति, बीकानेर के तत्वावधान में नोखा रोड, गंगाशहर स्थित श्री पीपा क्षत्रिय ट्रस्ट की एक तैयारी बैठक की गई। बैठक विवाह समिति एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष भंवरलाल बडग़ुजर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें आयोजन की तैयारियों को लेकर समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने विचार-विमर्श किया एवं अपने सुझाव दिए। समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश बडग़ुजर ने बताया कि पीपा क्षत्रिय समाज का यह छठा सामूूहिक विवाह स6मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसमें तुलसीजी एवं शालिग्रामजी सहित कुल १३ जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधेगें। अध्यक्ष बडग़ुजर ने बताया कि समिति के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों सहित संपूर्ण पीपा क्षत्रिय समाज में उत्साह का माहौल है। बैठक में निर्णय लिया गया कि वैवाहिक कार्यक्रम आड6बर रहित, सादगीपूर्ण तरीके से किए जाएंगे। इसके लिए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को अलग-अलग व्यवस्थाऐं देकर जि6मेदारी सौंप दी गई है। उपाध्यक्ष रामराज टाक ने बताया कि  कार्यकर्ताओं की टीम बीकानेर शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र नोखा, कोलायत, नापासर, देशनोक, छ8ारगढ़ सहित अन्य तहसीलों और शहरों में विवाह के निमंत्रण पत्रों का वितरण किया गया। इसके अलावा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्यजनों को निमंत्रण पत्र दिए गए हैं।

बैठक में अध्यक्ष भंवरलाल बडग़ुजर, उपाध्यक्ष रामराज टाक, सचिव राजकुमार कच्छावा, कोषाध्यक्ष शिवदयाल तंवर, राजेन्द्र बडग़ुजर, धनराज कच्छावा,  भीमराज बडग़ुजर, पूनमचंद कच्छावा, बाबूलाल सोलंकी, भीमराज टाक, राजेन्द्र बडग़ुजर(मयूर) सहित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

घर-घर दे रहे निमंत्रण पत्रिका
वैवाहिक समिति की ओर से बीकानेर सहित महानगरों एवं शहरों में रहने वाले समाज के गणमान्यजनों को निमंत्रण भेजकर सामूहिक विवाह स6मेलन में आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा शहरी क्षेत्र के पीपा क्षत्रिय समाज और ग्रामीण क्षेत्रों में भी निमंत्रण पत्रिका दी जा रही है। इसके अलावा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्यजनों को भी आमंत्रण दिया गया है।

Author