Trending Now




बीकानेर,19 अक्टूबर 2022 को सांय 6:30 बजे लाइट डेकोरेशन के स्विच ऑन, फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन व “लोकसांझ” सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भव्य शुभारंभ होगा।
मंगलवार देर शाम लाइट डेकोरेशन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया, साथ ही “आमेर महल” के भव्य बैकड्राप के साथ सेल्फी जोन तैयार किया गया है। इसमें राजेंद्र शर्मा उर्फ राजू चाचा का सहयोग विशेष रहा। महासचिव रघुवीर जांगिड़ जी, समारोह के संयोजक व कोषाध्यक्ष राहुल गौतम जी आयोजन की तैयारियों को लेकर दिन-रात कंधे से कंधे मिलाकर जुटे हुए हैं। फोटो एग्जिबिशन तैयारियों व वीडियो जर्नलिस्ट की प्रविष्टियों के आमंत्रण की जिम्मेदारी कार्यकारिणी सदस्य व फोटो और वीडियो जर्नलिस्ट कमेटी के संयोजक विजेंद्र जायसवाल और हमारे सीनियर व युवा फोटोजर्नलिस्ट/ वीडियो जर्नलिस्ट साथी निभा रहे हैं। उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, गिर्राज गुर्जर जी के साथ ही कार्यकारिणी सदस्य राहुल भारद्वाज, संतोष शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह राजावत, अनीता शर्मा, महेश पारीक, जितेश शर्मा, दिनेश शर्मा ,नमो नारायण अवस्थी व विकास आर्य का तैयारियों में विशेष सहयोग रहा है।
मुझे बड़ी खुशी है कि इस बार 3 दिवसीय कार्यक्रम को बढ़ाकर पहली बार 5 दिन तक स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। इस बार कवि सम्मेलन जो 20 अक्टूबर को शाम 6:30 बजे होगा और आजादी का 75वां अमृत महोत्सव जो 21 तारीख को दोपहर 12:30 बजे होगा जिसमें वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान होगा, ये पहली बार होगा।
वहीं 22 अक्टूबर को शाम 6:30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम और 23 अक्टूबर, दोपहर 12.30 बजे मुख्य समारोह “पत्रकार सम्मान” होगा।
इस अवसर पर मैं और मेरी पूरी टीम आपको सादर आमंत्रित करती है। हमें आपका बेसब्री से इंतजार रहेगा।

Author