श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,तेरापंथ भवन ऊपर लो में आयोजित निशुल्क 10 दिवसीय आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिवर का समापन समारोह पूर्वक संपन्न हुआ ।इस शिविर में 57 बवासीर रोगियों की-क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा की गई 10 दिनों में 1113 रोगियों का ओपीडी में उपचार किया गया ।विभाग द्वारा रोगियों को निशुल्क दवा दी गई।
आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉक्टर घनश्याम रामावत ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए सभी का आभार प्रकट किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवा सहयोगी ट्रस्ट के बजरंग लाल सेठिया को विभाग द्वारा सम्मानित किया गया ।मंच पर आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक नंदलाल मीणा महा प्रज्ञ जन कल्याण केंद्र के मंत्री पन्नालाल पुगलिया रिद्धकरण लूनिया कोषाध्यक्ष फूसराज पुगलिया डॉक्टर निर्मल सिंह राठौड़ डॉ रामकिशोर शर्मा शिविर प्रभारी प्रभू दयाल जाट रहे। चिकित्सको के अलावा सेवा देने वाले सभी सहयोगियों को भी सम्मानित कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। बजरंग लाल सेठिया तथा चिकित्सा विभाग की पूरी टीम रोगी से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों ने आभार व्यक्त किया। समारोह में सक्रिय भूमिका निभाने वाले शिविर प्रभारी हंसमुख डॉक्टर प्रभू दयाल डा हुकमचंद मारू स्थानीय आयुर्वेद चिकित्सक पवन गोदारा डा रिड़मलसिंह राठौड़ डा राजेंद्र सोनी डा कुलदीप शर्मा जगदीश प्रसाद चौधरी का भी मंच पर स्वागत किया।
शिविर के प्रमुख सहयोगी बजरंग लाल सेठिया कोलकता प्रवासी श्री डूंगरगढ़ निवासी का श्री डूंगरगढ़ की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मान किया गया।दस दिनों तक रोगी के अलावा सहायक व टीम की बहुत ही अच्छी भोजन व्यवस्था भी की गई। । कार्यक्रम में साहित्यकार श्याम महर्षि तुलसीराम चोरडिया रूपचंद सोनी शुभकरण पारीक विजय राज सेठिया श्री गोपाल राठी विजय राज सेवग भंवर लाल दूगड विमल कुमार सेठिया पवन कुमार सेठिया ओमप्रकाश राठी भोमराज सेठिया जगदीश स्वामी तथा तेरापंथ की विभिन्न संस्थाओं के नागरिक व नगर पालिका प्रति पक्ष नेता अंजू पारख स्वास्थ्य लाभ लेकर स्वस्थ होने वाले व्यक्ति तथा अनेकगणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।फोलोअप शिविर भी लगाया जायेगा। महाप्रज्ञ जन कल्याण केंद्र तेरापंथ भवन ऊपर लो में सेवा देने वाले विजय राज गीया गौरीशंकर नाई प्रेम प्रकाश ख्याली राम तथा भोजन बनाने वाले पाचीलाल नाई महीराम नेण के सेवा कार्यों की प्रशंसा मंच से की गई। बलोक स्तर आयुर्वेद आयुष चिकित्सालय नहीं होने से पर दुलचासर के चिकित्सक जगदीश चौधरी ने मांग उपस्थित जनसमूह के बीच कहीं। जिससे रोगियों को काफी लाभ मिलेगा। महाप्रज्ञ जन कल्याण भवन ऊपर लो के निर्माण में विशेष अग्रणीय रहे नोरतन मल पुगलिया का भी स्मरण किया गया। सेवा भावी भामाशाह बजरंग लाल सेठिया का भी इस भव्य भवन निर्माण में बहुत सहयोग रहा है। परहित सेवा में तत्पर रहते वाले बजरंग लाल सेठिया अपने व्यस्त समय में भी समय निकालकर श्रीडूंगरगढ़ आने पर सभी को बहुत प्रसन्नता हुई।