Trending Now




बीकानेर,भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा , श्री विप्र महासभा , ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन , श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ की ओर से पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति वसनातन सार्वभोम महासभा राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा अधिष्ठाता श्री दिव्यशिव शक्ति पीठ ) की अगुवाई में हो रहे भारतीय व सनातन संस्कृति जाग्रति महा अभियान के वर्ष पर्यंत के अनुष्ठान जारी

है इसी के अन्तर्गत नवसम्वत्सर 2081 के स्वागत महोत्सव के अन्तर्गत नवरात्रा में दुर्गा अष्टमी को बीकानेर ज़िले / शहर के विभिन्न क्षेत्रों के आसोज नवरात्रा में हुवे 108 मन्दिरो में नो – नो कन्याओं के पूजन के अनुसार इस नवरात्रा पर भी विभिन्न 108 मंदिरों/स्थानों में एक साथ एक दिन में 1008 कन्याओं के पूजन का दिव्य एवं विशेष अनुष्ठान दुर्गा अष्टमी 16 अप्रैल 2024 को हुवा । मुख्य पूजन एवम् कन्या पूजन अनुष्ठान श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर स्थित चामुंडा मंदिर में पुजारी श्री श्याम देराश्री राजा देराश्री की अगुवाई में व नागणेचीजी मंदिर में पुजारी श्री कमलकांत सेवग शिव शंकर जाजडा छोटू अग्रवाल आदि की अगुवाई दुर्गा माता मंदिर रानीबाज़ार में पुजारी श्री श्याम सुंदर सेवग सुरेश जोशी सुशील दाधीच डॉ रमेश शर्मा आदि की अगुवाई में करनी माता मंदिर सुरसागर में अंकुर शुक्ला विशाल उपाध्याय राजेश दाधीच अतुल शुक्ला विजय पड़ीहार आदि की अगुवाई गायत्री मदिर गोगागेट में पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा यज्ञ प्रसाद शर्मा आशीष दाधीच राकेश आसोपा आदि की अगुवाई में हुवा जिसमें एक दिन में 1008 कन्याओं का पूजन हो करके लापसी प्रसाद का भोग लगाया

17 अप्रैल 2024 को मुख्य अनुष्ठान पंच मंदिर धनीनाथ गिरी मठ कोटगेट बीकानेर में स्वामी श्री परमात्मानंद भारती जी महाराज के सानिध्य होगा इसके अलावा चामुंडा माता मंदिर नागणेचीजी मंदिर दुर्गा माता मंदिर रानिबाज़ार करनी माता मंदिर गायत्री मंदिर करनी माता मंदिर नोखा रोड आदि मंदिरों में कन्या पूजन होगा

रामनवमी पर बीकानेर ज़िले /शहर के 108 मंदिरों में भगवान श्री राम जी का पूजन हो कर रामोत्सव होगा भोग प्रसाद के साथ सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित तस्वीरे वितरित की जाएगी

मंदिरों में वर्ष पर्यंत के जारी अनुष्ठान की शृंखला में हो रहे अनुष्ठान के प्रति स्थानीय सनातन धर्मावलंबियो में अनुष्ठान को ले करके भारी उत्साह है

सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित तस्वीरो का वितरण होगा

नवरात्रा के अन्तर्गत दुर्गा माता की सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित तस्वीरो का वितरण होगा व रामनवमी के दिन राम दरबार की सवा लाख मंत्रो से अभिमंत्रित तस्वीरो का वितरण होगा

Author