
बीकानेर,स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ प्लस की ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया गया जिसमें जिला परिषद बीकानेर मुख्यकार्यकारी अधिकारी महोदया के आदेशों की पालना में पूगल पंचायत समिति की टीम जिसमे ब्लॉक समन्वयक भवानी आचार्य व कनिष्ट तकनीकी सहायक द्वरा अन्तरवेरिफिकेसन करने के आदेश वीकास अधिकारी पूगल श्री राजेंद्र जोइया के आदेशो के तहत टीम द्वरा बज्जू पहुंचकर स्वच्छ भारत मिशन के तहत करवाये गए कार्यो जिसमे टीम द्वरा आर-आर सी मैजिक शोक पिट सामुदायिक रेट्रीफिटिंग कार्यो निरीक्षण करते हुए भौतिक सत्यापन किया गया उक्त निरिक्षण दल की मॉनिटरिंग स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी श्री प्रभात परिहार द्वरा की गई कनिष्ट तकनीकी सहायक सेलेन्द्र द्वरा तकनीकी एंगल से भी निरीक्षण किया गया साथ ब्लॉक समन्वयक ने गांव की गली नुक्कड़ों में जाकर साफ सफाई देखी जो की सन्तोष जनक रही इसी के साथ बज्जू ब्लॉक समन्वयक भी साथ रहे