Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,योग प्रशिक्षण एवं प्रचार समिति बीकानेर के तत्वावधान में 22 से 28 सितम्बर तक पवनपुरी दक्षिण विस्तार कालोनी में आयोजित निःशुल्क योग विज्ञान शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी सेवी श्याम सुन्दर सोनी, उत्तर पश्चिम रेलवे महिला संगठन अध्यक्ष  दीप्ति गोयल, स्वर्णकार पंचायत ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकाश सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रारम्भ में अतिथियो का फुलमाला व शाल भेंट कर स्वागत किया गया। स्वागत संबोधन संस्था सचिव अनिल शर्मा ने दिया। मुख्य अतिथि समाजसेवी श्याम सुन्दर सोनी ने कहा योग से शारीरिक मानसिक एवं आत्मिक लाभ होता है। उप रेलवे महिला संगठन अध्यक्ष दीप्ति गोयल ने कहा महिलाओं का इतनी संख्या योग विज्ञान शिविर में भाग लेना भारत के लिए शुभ संकेत है। योग साधक विनोद जोशी ने योग के नियम व सावधनियों देते अष्टांग योग यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि की परिभाषा एवं अर्थ की जानकारी देते हुए प्राणायाम का अभ्यास कराया। योगाभ्यास में योगगुरु दीपक शर्मा, योग शिक्षिका  दीपा ने सहयोग किया।अन्त में अतिथियों एवं सभी योग साधकों को तुलसी पौधा वितरण किया गया। पूर्व तहसीलदार कालूराम ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सुषमा यादव, आशाराम जोशी , डॉ जगदीश सुखेजा, किशन जोशी, डॉ रूपाली, डॉ गौरव, कैलाश वर्मा, अभिलाषा शर्मा, सुमित्रा, नवल गौड़ आदि उपस्थित रहे।

Author