Trending Now


 

 

बीकानेर,फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ का कार्यक्रम
गणपति प्लाज़ा, राजा फ़िल्म एंड इवेंट्स कार्यालय में फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ, जिला बीकानेर की ओर से भी कार्यक्रम हुआ। जिला अध्यक्ष रामप्रताप पाणेचा और सचिव सुनील धीर के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में दर्जनों फोटोग्राफरों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सदस्यों ने आपसी सौहार्द और फोटोग्राफी कला को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में शिवराज पंचारिया (फोटो जर्नलिस्ट), सुनील शर्मा (इंडिया फर्स्ट न्यूज़), मूलचंद दुगड़ (पूर्व कोषाध्यक्ष), आदिल रज़ा, जीतेन्द्र सिंह, देवकीसन जांगिड़, मनोज सोलंकी, पवन मुंधड़ा, साबिर, शाहिद, ज़फ़र राजा, गोरधन, बबलू, हिमांशु गहलोत, नीतू, तेजसिंह शेखावत, आलमगीर, जुबेर डार, फिरोज कादरी, मोनू राठौर, राजू जी, तेजसिंह चौहान, आकाश जनांगल, हामिद गोरी, विमल हटीला, अशोक उपाध्याय सहित सभी सदस्यों ने मिलकर फोटोग्राफी दिवस मनाया। कार्यक्रम में आए हुए सभी सम्मानित सदस्यों का आदिल राजा ने किया आभार वक्त।

Author