Trending Now




बीकानेर, राजस्थान पीएचईडी तकनिकी कर्मचारी संघ ने शनिवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सोपकर वर्कचार्ज संवर्ग के कर्मचारियो को पदोन्नति दिए जाने की मांग की तथा बजट घोषणा में 30.10.17 के आदेश के तहत वेतन कटोती पर रोक लगाने व पुरानी पेंशन स्कीम लागू किए जाने पर आभार जताया हैं।

कर्मचारी नेता जयगोपाल जोशी तथा अखेचंद मारू केअनुसार मुख्यमंत्री आवास पर शनिवार को प्रदेशाध्यक्ष संतोष विजय के नेतृत्व मे सैकड़ो संगठन कर्मचारियो ने मुख्यमंत्री से भेट कर उन्हे विभागीय तकनिकी कर्मचारियो की गैर वित्तीय मांगो से अवगत कराया उन्होने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह किया कि कार्यप्रभारित सेवा नियम 1964 के तहत नियुक्त कर्मचारी अपनी पहली पदोन्नति के इंतजार करते-करते सेवानिवृत हो रहे है । जबकि 01.01.98 से चयनित वेतनमान का लाभ प्राप्त करने के बाद भी पदोन्नति से वंचित है। आपकी सरकार में 08.07.2013 को जारी आदेश की पालना में कार्यप्रभारित कर्मचारियो को पदोन्नत किया जाकर संगठन को अनुग्रहित करे। जिला महामंत्री नंदकिशोर रंगा ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष संतोष विजय ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आग्रह किया कि मंत्रालयिक संवर्ग का कार्य कर रहे तकनिकी कर्मचारियो को 03.07.13 को आपकी सरकार मे जारी आदेशो के अनुसार े स्टोर मुंशी बनाए जाए। ऐसे कार्मिक आगामी 2-4 सालो में सेवानिवृति के करीब है। प्रदेश प्रवक्ता संतकुमार शर्मा ने बताया कि संगठन पदाधिकारियो ने बजट घोषणाओ पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए साफा पहनाकर व शाल ओढाकर उनका अभिनंदन किया।

Author