Trending Now




बीकानेर,-सीएम अशोक गहलोत आज जोधपुर दौरे पर रहे। जोधपुर दौरे के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने पेट्रोल डीजल की कीमत कम करने पर पर एक बार केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने कहाँ की उप चुनाव में मिली हार के बाद प्रधानमंत्री के कान खड़े हुए केंद्र ने कुछ कीमत कम की।यह बात आज सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर के जालेली फोजदारा गांव में आयोजित प्रशासन गाँवो के संग अभियान शिविर का अवलोकन करने के बाद शिविर संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहां की कई प्रदेश सरकार ने पेट्रोल डीजल की कीमत कम की है। जल्द ही उन्हें भी डीजल पेट्रोल की कीमत कम करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र ने कीमत कम की इससे प्रदेश में भी पेट्रोल डीजल सस्ता हुआ है। इससे सरकार को करीब 18 सौ करोड़ रुपए का घाटा हुआ। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से मांग की है कि डीजल पर 15 और पेट्रोल पर 10 रुपए कम करे। इससे सरकार को 35 सौ करोड़ रुपए का घाटा होगा,लेकिन यह हम जनहित में सहन कर लेंगे।

Author