Trending Now












जयपुर। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत स्थिर रहने के बावजूद देश में तेल कंपनियां अपनी मनमानी कर रही हैं. पेट्रोल-डीजल के दामों में एक बार फिर वृद्धि का दौर शुरू हो चुका है. आज भी पेट्रोल 32 पैसे तो डीजल 38 पैसे प्रति लीटर बढ़ा. नतीजा यह हुआ कि राजधानी पेट्रोल 111 के नजदीक पहुंच गया. आज पेट्रोल 110 रुपए 92 पैसे तो डीजल 101 रुपए 94 पैसे के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। दरों में वृद्धि का यह आलम बरकरार रहा तो पेट्रोल जल्द 115 के पार पहुंच जाएगा. कोरोना जैसी महामारी के दौर में पेट्रोल के दामों में वृद्धि का दौर जारी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 79 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर है ऐसे में अभी पेट्रोल डीजल की कीमतों में और इजाफा हो सकता है.
दरअसल केंद्र सरकार सेंट्रल एक्साइज और राज्य सरकार वैट के रूप में पिछले 18 महीने में कई बार वृद्धि कर चुके हैं. हालांकि राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल में 2 फ़ीसदी की वैट में राहत भी दी थी लेकिन यह राहत ‘ऊंट के मुंह में जीरे’ के समान रही. अब आमजन उम्मीद कर रहे हैं कि केंद्र सरकार सेंट्रल एक्साइज में राहत दे तो पेट्रोल डीजल के दामों में कमी आ सके.
दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल का भाव 103.84 जबकि डीजल का दाम 92.35 रुपये:
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल का भाव 103.84 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.35 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.83 रुपये व डीजल की कीमत 100.29 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.23 रुपये जबकि डीजल का दाम 95.58 रुपये लीटर है. वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.27 रुपये लीटर है तो डीजल 96.93 रुपये लीटर है.

Author