Trending Now




बीकानेर,कालू के पशुपालकों को मोबाइल चिकित्सा के माध्यम से संजीवनी की प्राप्ति हुई है अब घर बैठे पशुओं के इलाज के लिए 1962 नंबर की एनिमल एम्बुलेंस उपलब्ध होगी जिसमें डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ अपनी निःशुल्क सेवाएं देंगे देश भर के समस्त राज्यों में पशुपालकों को भारत सरकार की तरफ से ये सुविधा उपलब्ध कराई गई है लोकार्पण अवसर पर बोलते हुए भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के मानद प्रतिनिधि श्रेयांश बैद ने ये बात कही।

बैद ने आज कालू में एनिमल एम्बुलेंस का लोकार्पण राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया इस दौरान छात्राओं ने वैन पर तिलक लगाकर व हरि झण्डी दिखाकर मंगलकामना की इस दौरान वैन के संचालक डॉ योगेश स्वामी, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ तनुज कुमार तंवर,चालक सतपाल,एल एस आई संदीप ने चिकित्सा की जानकारी दी।
भाजपा मंडल अध्यक्ष राधा किशन पारीक ने कहा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राज्य के पशुपालकों को ये उन्नत उपहार प्रदान किया है इस दौरान जगदीश ज्याणी, राधेश्याम डुढानी,व्याख्याता सुमन पारीक, महेश शर्मा, हनुमान शर्मा सहित अन्य पशुपालक उपस्थित थे । एम्बुलेंस विश्व प्रसिद्ध कालिका मन्दिर गयी जंहा पुजारी द्वारा लोक भावना की दृष्टि से मंत्रोच्चार किया गया ।

Author