बीकानेर,पंद्रहवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस शनिवार को समारोह पूर्वक मनाया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समारोह जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के सफल क्रियान्वयन में भागीदारी निभाने वाले कार्मिकों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने योग्यता प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्व देकर सम्मानित किया वृष्णि ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के नागरिक होना हमारे लिए गर्व का विषय है। हमारे संविधान ने हमें मतदान का अधिकार दिया है। हमें इसे समझते हुए विवेक के साथ इसका उपयोग करना चाहिए। उन्होंने मतदान दिवस को लोकतंत्र का त्योहार बताया और कहा कि भौगोलिक विविधताओं वाले देश में चुनावी प्रक्रिया का सफल क्रियान्वयन टीमवर्क का सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के दौरान पर्दे के पीछे रहकर कार्य करने वाले कार्मिकों का सम्मान पूरी टीम का सम्मान है। उन्होंने नव मतदाताओं का सम्मान भी किया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दुलीचंद मीना ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य की बदौलत सम्मानित कार्मिक भविष्य में और अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करें। नए कार्मिक इस भावना को आगे बढ़ाएं। निर्वाचन शाखा के नायब तहसीलदार सुभाष चंद्र मीणा ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम के बारे में बताया।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने हस्ताक्षर कर मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की एवं मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।
लूणकरणसर के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी सहित विभिन्न कार्मिकों का हुआ सम्मान
कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने लूणकरणसर के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी दयानंद रुयाल को सर्वाधिक महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूचियों में जोड़ने के लिए सम्मानित किया। जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा को प्रदेश के पहले स्वीप फूड कार्निवल के आयोजन, पूगल पंचायत समिति के सहायक विकास अधिकारी प्रभात पड़िहार स्वीप में उत्कृष्ट कार्य करने एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बच्छासर के अध्यापक भवानी सोलंकी को स्वीप एवं मीडिया प्रकोष्ठ में उत्कृष्ट कार्य करने, प्रोगामर घनश्याम मेघवाल निर्वाचन से संबंधित आईटी कार्य, सूचना सहायक हितेश गुप्ता को इलेक्शन फॉर्म एवं एपिक कार्ड की ऑनलाइन बुकिंग को सम्मानित किया। उन्होंने वरिष्ठ सहायक राकेश कुमार बंसल, अध्यापक संजय नाथ सारण, शिक्षक ओमप्रकाश कुलड़िया, सूचना सहायक देवीलाल बाना एवं नोखा से अशोक लखारा का का सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों का सम्मान भी किया। इनमें जुबेर मोहम्मद लूणकरणसर, सुरेंद्र कुमार यादव खाजूवाला, जितेंद्र शर्मा नोखा, रामेश्वर लाल बीकानेर पश्चिम, सीताराम भांभू श्रीडूंगरगढ, राकेश पुरोहित बीकानेर पूर्व और शिवपाल गोदारा कोलायत को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) रमेश देव, निर्वाचन शाखा के प्रभारी शिवकुमार पुरोहित मौजूद रहे I कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।