Trending Now







बीकानेर,राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर में 24 जनवरी को आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय रोजगार मेले से पूर्व विद्यार्थियों के लिए व्यक्तित्व विकास व मॉक इंटरव्यू कार्यशाला का उद्‌घाटन करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य, डा. आर. के. पुरोहित ने विद्यार्थियों को वर्तमान परिपेक्ष में व्यक्तित्व विकास व मॉक इंटरव्यू की उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा स्वयं को विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यक स्क्लिस को अपनाने पर बल दिया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में रोजगार सलाहकार श्री हसन खान ने कृषि, बैंकिंग, वित्त, तकनीकी, स्वयंसेवी संस्थाओं, शिक्षा आदि क्षेत्रों में रोजगार के लिए स्किल जैसे संप्रेषण, टीम वर्क नेतृत्व, पहनावे व गैर मौखिक संवाद को बेहतर बनाने के टिप्स दिये। राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में प्लेसमेंट समिति के संयोजक डा. वाई. बी. माशुर ने विद्यार्थियों को साक्षात्कार की तैयारी के संबंध में पूछे जाने वाले प्रश्नों की पहले से तैयारी पर विशेष बल दिया। राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर मे अर्थशास्त्र के सहायक प्रोफेसर डा. मोहित शर्मा ने अपने अनुभव साझा करते हुए पी. के. सी. पी. सिद्धान्त पर बल दिया। अर्थात साक्षात्कार के लिए जाने वाले उम्मीदवार को पर्सनेलिटी, नॉलेज, कम्युनिकेशन व प्रेक्टिस पर बल दिया। महाविद्यालय प्लेसमेंट समिति के संयोजक डा. देवेश खण्डेलवाल ने व्यक्तित्व विकास के लिए मोबाइल का सीमित उपयोग व प्रतिदिन पुस्तक व अखबार पढ़ने को एक आदत बनाने की सलाह दी। कार्यक्रम का संयोजन डा. साधना भंडारी डॉ. विपिन सैनी डॉ. सुमन लता त्रिपाठी व डॉ. शमींद्र सक्सेना ने किया।

Author