Trending Now












बीकानेर,राजकीय डुंगर महाविद्याल के इनोवेशन व स्किल डेवलपमेन्ट प्रकोष्ठ द्वारा “व्यक्तित्व विकास : एक आवश्यक कौशल” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाल का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला का उद्‌घाटन करते हुए, प्राचार्य प्रो० राजेन्द्र पुरोहित ने विद्यार्थियों को अपने व्यक्तित्व को समय की मांग के अनुसार सतत बानाये रखने के लिए कौशल विकास करने की आवश्यकता पर बल दिया, वहीं मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुए ए. यू. स्माल स्किल एकेडेमी की स्किल ट्रेनर शिवांगी भारद्वाज ने आत्मविश्वास, समय प्रबंधन, समप्रेषण, नेतृत्व क्षमता

समूह प्रबन्धन जैसी स्किल विकसित करने के गुर बताये। पूर्व प्राचार्य प्रो. शिशिर शर्मा ने विद्यार्थियों को पहल की शक्ति व सकारात्मक सोच जैसी विशेषताएं अपने व्यक्तित्व में समाहित करने की सलाह दी। कार्य शाला का आयोजन, संयोजक प्रो० सुमित्रा चारण के निर्देशन में प्रो० साधना भंडारी तथा डॉ. विजय कुमार मटोरिया ने किया।

Author