Trending Now












बीकानेर,चुनाव आचार संहिता के कारण इन दिनों धार्मिक जुलूस और जुलूस की इजाजत मिलना मुश्किल है. गुरु नानक जयंती 27 नवंबर को है. इस अवसर को मनाने के लिए शहर के कई गुरुद्वारों में प्रभात फेरियां शुरू हो गई हैं।

लालगढ़ गुरुद्वारे से एक माह तक प्रभात फेरी निकाली जायेगी. इसी दिशा में शहर की सबसे बड़ी वार्षिक शोभा यात्रा भी हर साल गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार लालगढ़ से शुरू होती है। इस वर्ष, गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने 19 नवंबर को जुलूस के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी, जिसमें सिख समुदाय के सैकड़ों लोग भाग लेते हैं। एक साथ सैकड़ों गाड़ियों में लोग हैं और पंज प्यारे भी.

बिना अनुमति यात्रा पर प्रतिबंध के कारण गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारी इतने दिनों से इंतजार कर रहे थे।

दो दिन पहले जैसे ही उन्हें यात्रा की इजाजत मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. गुरुद्वारे से जुड़े गगनदीप ने बताया कि गुरुद्वारा प्रधान पृथ्वीपाल सिंह के नेतृत्व में तैयारी बैठक हुई. बैठक में कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही यात्रा का रूट तय किया गया.

प्रधान पृथ्वीपाल ने बताया कि 19 नवंबर को यात्रा सुबह 9 बजे लालगढ़ गुरुद्वारे से रवाना होगी। यह आरसीपी, जेएनवी, सादुल कॉलोनी और रानी बाजार से होकर गुजरेगी और शाम 6 बजे लालगढ़ गुरुद्वारा लौट आएगी। इस दौरान सिख समुदाय के महिला-पुरुष ट्रैक्टर ट्रॉली, निजी वाहन व बाइक पर गुरु ग्रंथ साहिब के साथ नगर भ्रमण करेंगे. बैठक में सचिव जगजीत सिंह, मीत प्रधान अर्जित सिंह, चरण जीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, रवींद्र सिंह, कमलीत सिंह, विक्रम जीत सिंह आदि शामिल हुए. गुरु ग्रंथ साहिब के लिए पंजाब से बुलायी जायेगी विशेष बस : जुलूस यानी नगर कीर्तन में गुरु ग्रंथ साहिब को भी साथ ले जाया जायेगा. उन्हें राजगद्दी पर बैठाने के लिए पंजाब से विशेष बस बुलाई जाएगी। उसी बस में गुरु ग्रंथ साहिब को विराजमान किया जाएगा और श्रद्धालुओं को दर्शन का लाभ दिया जाएगा.

Author