Trending Now












बीकानेर,अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति कि बीकानेर जिला सचिव फरजाना भाटी ने बताया कि आज जिला कलेक्ट्रेट पर राशन व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग को लेकर धरना लगाया और प्रदर्शन किया गया। जिसमें 278 महिलाओं ने विभिन्न मोहल्लों से भाग लिया। धरने को संबोधित करते हुए राज्य महासचिव डॉ सीमा जैन ने कहा कि राशन की हकदार जनता को राशन नहीं मिल रहा है क्योंकि केंद्र सरकार ने जानबूझकर पोर्टल बंद कर रखा है ताकि आम गरीब मजदूर को राशन ना मिले। गरीब इंसान से उसकी गरीबियत के बार-बार सबूत मांगे जाते हैं जो कि निंदनीय है। राशन कार्ड राशन के लिए ही बना है लेकिन उसका भयंकर विभेदीकरण जनता के लिए मुसीबत भरा है। जिला संयुक्त सचिव उर्मिला विश्नोई ने कहा कि अगर समय रहते राशन की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और जोर पकड़ेगा। इसी क्रम में जिला उपाध्यक्ष रजिया बानो ने कहा कि इस धरना प्रदर्शन से हम सरकार को यह बताना चाहते हैं कि हमारी थाली भी खाली है और बिना राशन के राशन कार्ड भी बेकार है। इसलिए हर जरूरतमंद को राशन मिलना ही चाहिए यह उसका अधिकार है। धरने को रमजानी, किरण जैन, सुगरा, हसीना, जरीना, मुन्नी, रहमत, रेणु इत्यादि ने संबोधित किया।

Author