Trending Now




बीकानेर,सोशल मीडिया पर अनजान महिला से दोस्ती करना नोखा तहसील के एक सरपंच को उस वक्त भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर महिला ने अंतरंग बातो को सार्वजनिक करने की बात को लेकर लाखो रुपए ऐंठ लिए। महिला इतने में भी नही मानी उसके बाद रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपए देने की डिमांड की। महिला की दिन प्रति दिन बढ़ती मांगो से परेशान सरपंच ने पुलिस पुलिस की शरण ली । सरपंच की रिपोर्ट पर जसरासर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। जसरासर के सरपंच रामनिवास ने बताया कि वह समाजसेवी के रूप में सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड करता रहता है। इसी दौरान ऋतु चौधरी उर्फ रेवती नाम की लड़की से जान-पहचान हुई ।इस लड़की ने दिसंबर 2021 से अब तक कई बार रुपए भी लिए। सवा दो लाख रुपए वापस लौटाने के नाम पर मांग लिए। अब रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपए की डिमांड कर रही है। पुलिस ने इस मामले में 9 मार्च को रिपोर्ट दर्ज की।इसके बाद जांच में पता चला है कि ब्लैकमेल कर 50 लाख रूपए की मांग की गई। इसके बाद पुलिस ने तफ्तीश तेज कर दी । इस दौरान सरपंच और महिला के बीच 10 लाख रुपए देने की बात तय हुई। सरपंच महिला के बताए गए स्थान पर रुपए लेकर पहुंचा। इस दौरान पुलिस ने ऋतु चौधरी (25) साल निवासी बेनीसर पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ को 10 लाख रुपए के साथ गुरुवार रात को गिरफ्तार किया। पुलिस अब महिला की गैंग में शामिल अन्य लोगो के बारे में पड़ताल कर रही है।

Author