Trending Now












श्रीडूंगरगढ़, श्रीडूंगरगढ़ बीदासर मुख्य सड़क मार्ग पर रेलवे फाटक का दर्द झेल रहें 40 गांवो के लाखों प्रभावित ग्रामीणों की आवाज को आंदोलन का रूप देने का प्रयास कर रही है यूथ कांग्रेस। श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन से सटा हुवा फाटक लगभग दिन भर बन्द सा रहता है ओर बड़ी संख्या में किसान यात्री व आमजन परेशान रहते है। किसानों की इस समस्या के समाधान हेतु यूथ कांग्रेस की इस मुहिम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी जुड़ रहे है। सोमवार को यूथ कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना के साथ बाना सरंपच प्रतिनिधि ओमप्रकाश बाना व रिड़ी सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़ युवाओं को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जनप्रतिनिधियों ने अपने गांवो का संघर्ष अधिकारी को बताया और शीघ्र ओवर ब्रिज बनवाने की मांग की। हरिराम बाना ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ आने के लिए पटरी पार के 40 गांव इस फाटक का दर्द झेल रहें है और हमारे गांवो से ग्रामीण सुरक्षित अस्पताल पहुंचने के लिए भी संघर्ष करते है। ऐसे में सरकार व प्रशासन को संवेदनशील ढंग से इस मुद्दे पर कार्रवाई करनी होगी। रिड़ी सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़ ने कहा कि हमारे गांवो के ग्रामीण इस समस्या से बुरी तरह से प्रभावित है और समाधान की मांग कर रहें है। बाना सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश बाना ने कहा कि इस मार्ग लगातार फाटक बंद रहने के कारण सैंकड़ो ग्रामीणों का समय बरबाद होता है। बाना ने कहा कि क्षेत्र के युवा इस समस्या का शीघ्र समाधान चाहते है। प्रतिनिधिमंडल से वार्ता करते हुए जिला कलेक्टर ने इस सबंध में उच्च स्तर पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

Author