Trending Now












बीकानेर,विप्र फ़ाउंडेशन द्वारा अरुणाचल प्रदेश स्थित लोहित नदी पर आराध्य देव भगवान परशुराम जी की 51 फ़ीट पंचधातु द्वारा निर्मित विशाल प्रतिमा हेतु “अमृत भारत यात्रा” जो सामाजिक समरस्ता का संदेश लेकर भारत के विभिन्न राज्यो से होती हुई 12 दिसम्बर 2022 को छोटीकाशी बीकानेर पहुंच रही है !!

प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने बताया कि यात्रा को लेकर बीकानेर के विप्र सहित सर्वसमाज में जबरदस्त उत्साह है इसको लेकर कल दिनांक 8 दिसम्बर को प्रातः 11:00 बजे बारह गुवाड़ चौक स्थित पूना महाराज की कोटड़ी में बीकानेर विप्र समाज के जनप्रतिनिधियों द्वारा शहर को आमंत्रण दिया जाएगा !!

विफा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जोन प्रभारी दीपक पारीक के संयोजन में बीकानेर जोन के सभी जिलों में विधिवत संचालन किया जा रहा हे !!

कार्यक्रम शहर संयोजक जिला अध्यक्ष नारायण पारीक ने बताया कि विफा संरक्षक जुगल किशोर ओझा पुजारी बाबा के सानिध्य में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ.बी.डी. कल्ला,वरिष्ठ नेता जनार्दन कल्ला, सामाजिक कार्यकर्ता जेठानंद व्यास,भाजपा नेता गोकुल जोशी, सत्यप्रकाश आचार्य,रामकिशन आचार्य,विजय आचार्य, अविनाश जोशी,महेश व्यास, विजयमोहन जोशी,पूर्व उप महापौर अशोक आचार्य,युवा कांग्रेस नेता अनिल कल्ला, उद्योगपति राजेश चुरा, कन्हैया लाल कल्ला सहित शहर के सभी वरिष्ठ जनों द्वारा शहर के सर्वसमाज को आमंत्रण देंगे

प्रदेश संगठन महामंत्री देवेंद्र सारस्वत ने बताया कि विफा के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओं ने सभी विप्र घटकों सहित सर्वसमाज के आमंत्रित किया जा रहा है

प्रदेश कार्यालय प्रभारी रमेश उपाध्याय ने बताया कि परशुराम सेवा समिति अध्यक्ष नवरत्न व्यास (पप्पू पुलिस),सर्व समाज के जनसंपर्क में अशोक जनागल, बाबू लाल मोहता, जगदीश सोलंकी,बिरजू मारू, झंवर लाल सुथार,कैलाश सारस्वत, गिरिराज जोशी,नंदकिशोर गालरिया,भेरूरत्न ओझा,विक्रम व्यास,अप्रवासी भारतीय अरुण आचार्य आदि सक्रिय भूमिका में रहें !!

 

Author