नोखा.कंवलीसर गांव में दो गाड़ियों में सवार होकर आए कुछ लोगों ने रात्रि को पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों का नोखा के बागड़ी अस्पताल में इलाज कराया। जहां से उनको बीकानेर रेफर कर दिया गया। • बुधवार को इसकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिसमें जम्भेश्वर चौक निवासी दिलीप पुत्र ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि कंवलीसर स्थित खेत में उनकी ढाणी बनी है। इसमें वे परिवार सहित रहते हैं। सात फरवरी की रात को परिवार के सभी सदस्य ढाणी में सो रहे थे। रात करीब
10.30 बजे दो गाड़ियों में सवार होकर आए काकड़ा निवासी मामराज के पुत्र हंसराज, हड़मान व हंसराज के पुत्र श्याम सुंदर, मुकेश, कैलाश एवं हड़मान के पुत्र मनीष, राकेश दिनेश व बली पुत्र भंवरलाल बिश्नोई
और सलूंडिया निवासी बनवारी पुत्र जेताराम, कमल पुत्र बनवारी बिश्नोई सहित 4-5 अन्य लोग एकराय होकर उनके घर में घुस गए। आरोपियों ने कमरे में घुसकर उस पर कुल्हाड़ी व लोहे की पाइप से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। शोर सुनकर उसके पिता ओमप्रकाश व माता रामेश्वरी दौड़कर आए और बीचबचाव कर छुड़ाने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपी राकेश व कैलाश ने कुल्हाड़ी से उसके पिता के दोनों जांघों पर वार किए, जिससे वह भी घायल हो गए। आरोपियों ने कमरे में रखा मोबाइल तोड़ दिया और जाते समय एक लाख रुपए निकालकर ले गए। रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन राजकुमारी का विवाह कैलाश बिश्नोई से किया है। उसका बहनोई कैलाश व उसके परिजन बहन को परेशान करते रहते है। उनसे कई बार समझाइश की, इसी बात को लेकर रंजिश रखते हुए उनके साथ मारपीट की गई।